लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बुधवार का दिन जहां एक तरफ राजनीतिक उथल पुथल भरा रहा वहीं दूसरी तरफ ज्ञानवापी मामले को लेकर भी चर्चाओं का दौर चलता रहा. महान दल ने समाजवादी पार्टी से ये कहते हुए अपना गठबंधन तोड़ लिया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चाटुकारों से घिरे हुए हैं. वहीं ज्ञानवापी मामले में सर्वे का आदेश देने वाले जज रवि दिवाकर को धमकी भरे पत्र से पहले एक इंटरनेशनल कॉल आने का मामला भी सामने आया है. उधर कानपुर हिंसा को लेकर मीडिया चैनलों में दिखाई गई खबरों पर एडिटर्स गिल्ड ने नाराजगी जाहिर की है.
टूटा गठबंधनयूपी विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही समाजवादी पार्टी में घमासान जारी है. पार्टी नेताओं के साथ गठबंधन के साथी भी नाराज चल रहे हैं. इसी क्रम में महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए विधानसभा चुनाव से पहले हुए गठबंधन को तोड़ दिया. केशव देव मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव चाटुकारों से घिरे हैं. अब उन्हें मेरी जरुरत नहीं है. लिहाजा वह गठबंधन तोड़ रहे हैं. वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर और उनके बेटे अरविंद राजभर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से नाराज बताए जा रहे हैं. इस नाराजगी की वजह अरविंद राजभर को यूपी विधान परिषद का टिकट नहीं दिया जाना बताया जा रहा है.
जज को आया इंटरनेशनल कॉलज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का आदेश देने वाले सिविल जज रवि दिवाकर को धकमी भरी चिट्ठी से पहले एक इंटरनेशनल कॉल भी आया था. ये कॉल 29 मई को आया था और पूरे मामले की जांच गुपचुप तरीके से की जा रही थी. चिट्ठी की बात सामने आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है. मामले में एक चिट्ठी भी सामने आई है जो जज रवि दिवाकर ने अपर मुख्य सचिव गृह को लिखी थी और अनजान कॉल के बारे में जानकारी दी थी. उल्लेखनीय है कि सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर को धमकियां मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
एडिटर्स गिल्ड ने दी चेतावनीकुछ समाचार चैनल के गैर-जिम्मेदाराना रवैये के कारण राष्ट्रीय विवाद के बदतर होने और दो समुदायों के बीच न पाटे जाने योग्य खाई बनने को संज्ञान में लेते हुए एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (ईजीआई) ने बुधवार को उन्हें (चैनल को) एक पल ठहरकर आलोचनात्मक रूप से इस बात पर विचार करने को कहा कि उन्होंने कानपुर हिंसा के दौरान सिर्फ दर्शकों की संख्या (टीआरपी) और लाभ बढ़ाने के लिए क्या किया है?
9 जून को मिल सकती है गर्मी से राहतभीषण गर्मी का सितम जारी है. हाल ये है कि पिछले दो दिनों से यूपी ही देश का सबसे गर्म राज्य बना हुआ है. मंगलवार को भी बांदा देश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां दिन का अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक फिलहाल इसमें कोई बदलाव नहीं आयेगा और तपिश जारी रहेगी लेकिन, यूपी के कुछ हिस्सों के लिए राहत भरी खबर है. 24 घण्टे बाद 9 जून से पूर्वी और तराई यूपी के जिलों को हल्की ही सही लेकिन, बारिश की सौगात मिल सकती है.
हर्षित को 14 दिन की न्यायिक हिरासतकानपुर पुलिस ने मंगलवार को भाजपा युवा विंग के नेता हर्षित श्रीवास्तव को पैगंबर मोहम्मद पर विवादित पोस्ट डालने के आरोप में गिरफ्तार किया था. वहीं, बुधवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जबकि कोर्ट ने भाजपा नेता हर्षित श्रीवास्तव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि कुछ दिन पहले पुलिस ने कानपुर हिंसा के मामले में सोशल मीडिया पर फर्जी और भड़काऊ सामग्री डालने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UP newsFIRST PUBLISHED : June 08, 2022, 19:10 IST
Source link
Influenza A H3N2 mutation causes aggressive flu spread in these US states
New flu strain emerging as a severe health threat Fox News senior medical analyst Dr. Marc Siegel joins…

