Uttar Pradesh

UP: सपा ने ओम प्रकाश राजभर को लिखा पत्र, कहा- जहां सम्मान मिले वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र



हाइलाइट्ससपा ने ओमप्रकाश राजभर को लिखा पत्रओमप्रकाश राजभर का जवाब, एसी से नहीं निकलते अखिलेशकुछ दिनों से सपा-सुभासपा में अनबन चल रही थीलखनऊ: उत्तर प्रदेश की सियासत में राजनीतिक गठजोड़ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. समाजवादी पार्टी द्वारा सुभासपा (SBSP) से गठबंधन लगभग तोड़ दिया गया है. हालांकि इसकी ऑफिसियल पुष्टि अभी नहीं कि गई है लेकिन सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) को समाजवादी पार्टी द्वारा जिस लहजे में पत्र लिखा गया है उससे जल्द ही गठबंधन टूटने के कयास लगाए जाने लगे हैं.
दरअसल, समाजवादी पार्टी की ओर से गठबधंन के साथी रहे सुभासपा मुखिया ओम प्रकाश राजभर को जो पत्र लिखा गया है. उसमें कहा गया है कि ओम प्रकाश राजभर जी समाजवादी पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ रही है, आपका बीजेपी के साथ गठजोड़ है और लगातार बीजेपी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं, अगर आपको लगता है कि कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं.

समाजवादी पार्टी ने राजभर को लिखा पत्र

ओमप्रकाश राजभर का करारा जवाबसपा द्वारा पत्र लिखे जाने पर ओम प्रकाश राजभर की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. ओपी राजभर ने कहा कि हम सपा के पत्र का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा हम किसी के गुलाम नहीं, हमारा जहां मन करेगा वहां रहेंगे. अखिलेश पर निशाना साधते हुए ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश अपनी मर्जी से काम करते हैं, वो बड़े नेता हैं जो कभी एसी से बाहर निकलते ही नहीं. इनके जितने भी सहयोगी दल थे सब इनसे नाराज होकर चले जा रहे हैं.

ओपी राजभर ने अखिलेश पर किया पलटवार

बीजेपी से है पुराना यारानासपा का पत्र सार्वजनिक होने के बाद एक बार फिर ओमप्रकाश राजभर के NDA में शामिल होने के कयास लगाए जाने लगे हैं. आपको बता दें कि ओमप्रकाश राजभर का BJP से पुराना याराना है. 2017 के विधानसभा चुनाव में राजभर की पार्टी BJP के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ी थी. जीत के बाद योगी सरकार में ओमप्रकाश राजभर को कैबिनेट मन्त्री भी बनाया गया था, लेकिन कुछ समय बाद ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उसके बाद 2022 विधानसभा चुनाव के ठीक पहले ओमप्रकाश राजभर की पार्टी ने सपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा.
योगी सरकार ने राजभर को दी ‘Y’ कैटेगरी की सुरक्षा403 विधानसभा सीट वाली उत्तर प्रदेश में जहां सपा गठबंधन ने 125 सीटों में जीत दर्ज की तो वहीं ओमप्रकाश राजभर की पार्टी को 6 सीटें ही प्राप्त हुई. 2022 चुनाव परिणाम के बाद से ही ओमप्रकाश राजभर के NDA में शामिल होने के कयास लगाए जाने लगे थे, कुछ दिन पहले ही इसे और बल मिला जब योगी सरकार द्वारा ओमप्रकाश राजभर को ‘Y’ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Omprakash Rajbhar, Uttarpradesh news, Yogi Adityananth, लखनऊFIRST PUBLISHED : July 23, 2022, 18:46 IST



Source link

You Missed

Indian exporters brace for US tariff hike, government seeks swift resolution
Top StoriesSep 18, 2025

भारतीय निर्यातक भारतीय सरकार की तेजी से समाधान की मांग करते हुए अमेरिकी शुल्क वृद्धि के लिए तैयार हो रहे हैं

तिरुप्पुर: केंद्र सरकार जल्द से जल्द अमेरिकी निर्यातकों पर लगाए गए भारतीय निर्यातकों पर अमेरिकी शुल्क बढ़ोतरी के…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

मुस्लिम समाज ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, काटा केक… बोले- हम सब देश के साथ।

आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मुस्लिम समाज ने धूमधाम के साथ मनाया. आगरा में प्रधानमंत्री…

Scroll to Top