हाइलाइट्सकौशांबी में 11वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्यासुसाइड नोट में पुलिस वाले का किया जिक्रएएसपी ने दिए जांच के आदेशकौशांबी. उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में इंटर के छात्र ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. घर के पास ही गौशाला में छात्र का शव फांसी पर लटका हुआ मिला है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस को छात्र के जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें छात्र ने अपनी मौत का जिम्मेदार विजय नाम के व्यक्ति को ठहराया है. मृतक छात्र ने विजय का मोबाइल नंबर भी सुसाइड नोट पर लिखा है. छात्र ने जिस व्यक्ति को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है, वह चरवा थाने का सिपाही विजय बताया जा रहा है. घटना चरवा थाना क्षेत्र के चरवा उत्तर थोक गांव की है.
घटना को लेकर एएसपी समर बहादुर ने बताया कि चरवा क्षेत्र में 17 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक छात्र के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें छात्र ने सिपाही विजय नाम के व्यक्ति और उसके मोबाइल नंबर का उल्लेख किया है. इस संबंध में मृतक छात्र के पिता शारदा प्रसाद पांडेय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस की पिटाई से था आहतमृतक छात्र के पिता शारदा प्रसाद पांडेय ने बताया कि उसका 17 वर्षीय बेटा सिद्धार्थ पांडेय महगांव इंटर कालेज में 11वीं का छात्र था. मंगलवार की सुबह चरवा थाने में तैनात सिपाही विजय ने उसे बुलाया था. थाने में सिपाही ने मेरे बेटे को किसी बात पर पीट दिया, जिसके बाद वह घर आया और पुलिस की पिटाई की बात अपने मां से बताकर गौशाला की तरफ चला गया. जब काफी देर तक वह वापस घर नहीं आया तो उसकी मां गौशाला में गई. जहां उसकी मां ने देखा कि बेटे का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ है.
एएसपी ने आरोपी सिपाही का उल्लेख करने में किया गुरेजपिता के मुताबिक बेटे ने सुसाइड नोट में जिस मोबाइल नंबर का उल्लेख किया है वह चरवा थाने में तैनात सिपाही विजय का ही है. एएसपी समर बहादुर ने मीडिया को दिए आधिकारिक बयान में विजय नाम के व्यक्ति और उसके मोबाइल नंबर सुसाइड नोट में उल्लेख किए जाने की बात तो कही है, लेकिन उन्होने यह बताने में गुरेज किया कि आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी सिपाही चरवा थाने में ही तैनात है. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस अपनी तफ्तीश के दौरान कब तक आरोपी सिपाही के नाम का खुलासा कर गिरफ्तार करती है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Kaushambi crime news, Kaushambi news, Suicide Case, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 08:25 IST
Source link

Hepatitis B symptoms, treatment and prevention explained by medical experts
NEWYou can now listen to Fox News articles! Vaccination against hepatitis B is a common recommendation — but…