UP SI Exam: हिंदी, रीजनिंग, GK, मैथ्स… कैसे करें UP Police SI की तैयारी? एक्सपर्ट ने बताया सही तरीका! – Uttar Pradesh News

admin

जालोर के नन्हें श्रद्धालु…स्केटिंग से 350 KM पार कर किया ऐसा, जानकर हर कोई दंग

Last Updated:August 16, 2025, 16:11 ISTUP Police SI Preparation: यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा की तैयारी को लेकर युवा कई तरह की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. तैयारी के सही तरीके और रणनीतियों को अपनाकर ही सफलता मिलती है. इस समय कुछ खास टिप्स और म…और पढ़ेंमेरठ: उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर पद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुके हैं. ऐसे में जो युवा यूपी पुलिस में दरोगा बनने का सपना देख रहे उन अभ्यर्थियों के मन में ये सवाल उठना लाजमी है कि आखिर यूपी पुलिस एसआई परीक्षा की तैयारी कैसे करें, ताकि सफलता मिल सके. इसी सवाल को ध्यान में रखते हुए लोकल 18 की टीम ने सब इंस्पेक्टर परीक्षा की तैयारी कराने वाले एक्सपर्ट अमित कुमार नागर से खास बातचीत की. जानिए उन्होंने क्या कुछ बताया.

सभी विषयों पर ध्यान देंअमित कुमार नागर ने बताया कि यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा में हिंदी, रीजनिंग, जनरल नॉलेज और गणित से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं, और इन चारों विषयों के अलग-अलग अंक निर्धारित हैं. युवाओं को सभी विषयों पर अच्छे से ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्योंकि पुलिस का काम कानूनी प्रक्रियाओं से जुड़ा होता है, इसलिए पेपर में विधि से संबंधित सवाल भी पूछे जाते हैं. इसलिए हर विषय के हर पहलू को अच्छे से समझकर तैयारी करनी जरूरी है.

टाइम मैनेजमेंट पर खास ध्यान
अमित कुमार नागर कहते हैं कि परीक्षा के लिए शासन द्वारा समय सीमा निर्धारित की जाती है. ऐसे में हर सवाल को हल करने की अपनी स्पीड पर ध्यान देना जरूरी है. इसके लिए नियमित प्रैक्टिस सबसे बेहतर तरीका है. उन्होंने कहा कि तैयारी के दौरान हर सप्ताह टेस्ट देकर अपनी कमजोरी की पहचान करें, ताकि समय रहते उसे ठीक किया जा सके.

पुराने पेपर का करें अभ्यासउन्होंने बताया कि अब तक हुई UPSI परीक्षा के सभी अनसोल्वड पेपर बाजार में उपलब्ध हैं. इन्हें खरीदकर घर पर हल करने की कोशिश करें. जितना ज्यादा आप पुराने सवाल हल करेंगे और स्पीड बढ़ाएंगे, उतना ही परीक्षा के समय मदद मिलेगी. इसके अलावा घर पर एक चार्ट बनाकर चारों विषयों के अनुसार अलग-अलग शेड्यूल से तैयारी करें.

ऑफलाइन तैयारी पर दें जोर
अमित कुमार नागर ने कहा कि यूट्यूब पर भले ही कई लेक्चर उपलब्ध हों, लेकिन पहली बार परीक्षा देने वाले युवाओं को ऑफलाइन माध्यम पर ध्यान देना चाहिए. शासन द्वारा भी कई कोचिंग सेंटर अभ्युदय के माध्यम से संचालित किए जा रहे हैं, जहां निशुल्क तैयारी कराई जा रही है. इन सभी टिप्स को अपनाकर युवा निश्चित रूप से सफलता हासिल कर सकते हैं.

Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :August 16, 2025, 16:11 ISThomecareerहिंदी, रीजनिंग, GK, मैथ्स…कैसे करें UP Police SI की तैयारी? एक्सपर्ट टिप्स

Source link