हाइलाइट्सलखनऊ समेत कई यूपी के अन्य शहरों में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश की वजह से कई शहरों में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.बारिश के कारण जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों को भी बंद करने का निर्देश दिए जा रहे हैं.लखनऊ. उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई अन्य शहरों में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश की वजह से कई शहरों में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में अलग शहरों में जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों को भी बंद करने का निर्देश दिए जा रहे हैं. अभी तक की जानकारी के अनुसार भारी बारिश को देखते हुये यूपी की राजधानी लखनऊ समेत सीतापुर, आगरा, बरेली, संभल, मथुरा, बिजनौर, बलरामपुर, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, मेरठ, एटा, इटावा, बहराइच जिले में स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी कर दिया गया है. इन जिलों में जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने को लेकर अलग-अलग निर्देश जारी किए हैं.
जानें किन-किन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
लखनऊ: लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बारिश के कारण 10 अक्टूबर को नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. लखनऊ में नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी गैर सरकारी, सरकारी और प्राइवेट स्कूल रहेंगे बंद रहेंगे.
सीतापुर. भारी बारिश के चलते सीतापुर में भी 10 अक्टूबर को कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे. इस संबंध में डीएम अनुज सिंह ने आदेश जारी कर दिया है.
आगरा: आगरा में भी तीन दिन से लागतार बारिश हो रही है. कभी बारिश थोड़ी देर के लिए बंद होती है, फिर कुछ देर बाद ही दोबारा शुरू हो जाती है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में भारी बारिश को देखते हुए आगरा के जिलाधिकारी नवनीत चहल ने जिले के सभी स्कूलों को दो दोनों के लिए बंद करने का निर्देश दिया है. भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश के बाद डीआईओएस मनोज कुमार के द्वारा पत्र जारी कर शहर के सभी बोर्ड से संबंधित स्कूलों को 10 और 11 अक्टूबर को बंद रखने के लिए कहा गया है. इस पत्र के अनुसार अगर कोई स्कूल संचालक आदेश के बाद भी बच्चों को स्कूल बुलाता हुआ मिलता है, तो उस पर कार्रवाई की जायेगी.
बरेली : बरेली में 10 और 11 अक्टूबर को कक्षा 12वीं तक के स्कूलों का अवकाश घोषित किया गया है. डीएम के आदेश पर DIOS सोमारू ने भारी बारिश और जल भराव के चलते सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है.
संभल: संभल में भी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुये 10 अक्टूबर को नर्सरी से इंटरमीडिएट तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है. वहीं कक्षा 1 से कक्षा 8 तक समस्त बोर्डों के राजकीय/परिषदीय /मान्यता प्राप्त/सहायता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 10 व 11 अक्टूबर दोनों दिन छुट्टी रहेगी.
मथुरा: मथुरा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह ने जानकारी दी कि जनपद में अत्यधिक वर्षा के कारण जल भराव व अतिवृष्टि की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी द्वारा जनपद में संचालित कक्षा 1 से कक्षा 8 तक समस्त बोर्डों के राजकीय / परिषदीय / मान्यता प्राप्त / सहायता प्राप्त विद्यालयों में 10 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक अवकाश घोषित किया गया है.
बलरामपुरः बलरामपुर में बारिश की स्थिति को देखते हुए कक्षा 1 से 12 तक की सभी विद्यालय बंद रखने का निर्देश दिया गया है. डीएम डॉक्टर महेंद्र कुमार ने 11 अक्टूबर तक सभी विद्यालय बंद रखने का आदेश जारी किया है.
अलीगढ़: अलीगढ़ में दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश को देखते हुए डीएम ने स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिये हैं. अलीगढ़ में भी अगले दो दिन यानि 10 और 11 अक्टूबर को 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. इस संबंध में DM अलीगढ़ इंद्र विक्रम सिंह ने आदेश जारी कर दिया है. आदेश का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी.
बिजनौर: बिजनौर में भी भारी बारीश के चलते 10 अक्टूबर को डीएम उमेश मिश्रा के आदेश पर समस्त स्कूलों में छुट्टी घोषित की गयी है. बिजनौर जिले के सभी स्कूलों में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक छुट्टी रहेगी.
मेरठ. मेरठ जिले में कक्षा बारह तक के सभी स्कूल 10 अक्टूबर को बंद रहेंगे. लगातार हो रही बारिश के बाद मेरठ के ज़िलाधिकारी ने स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है.
अमरोहा: अमरोहा में भी भारी बारिश के चलते कक्षा 1 से लेकर 8 वीं तक सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा. बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. यहां 3 दिनों से लगातार तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने 10 अक्टूबर को भारी बारिश की चेतावनी दी है.
बदायूं: बदायूं डीएम ने बारिश के चलते कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 10 और 11 अक्टूबर तक बंद रखने का आदेश दिया है.
एटा: एटा जिले में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है, लगातार हो रही बारिश की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. किसानों की हजारों बीघा फसल बर्बाद हो गयी है. ऐसे में भारी बारिश के चलते डीएम अंकित अग्रवाल ने पत्र जारी कर कक्षा 01 से 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है.
इटावा: भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने सरकारी और गैर सरकारी सभी स्कूलों की 10 अक्टूबर को बंद करने का निर्देश दिया है. इटावा के जिलाधिकारी अवनीश राय के आदेश के अनुसार कक्षा 1 से लेकर के 12 तक के सभी स्कूल भारी बरसात के कारण बंद रहेंगे.
बहराइच: बहराइच में भी लगातार हो रही बारिश के कारण 10 अक्टूबर को क्लास 1 से कक्षा 8 तक विद्यालय बंद रहेंगे. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश कर दिया है. बता दें, बहराइच में पिछले 6 दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Heavy rain alert, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 09, 2022, 22:34 IST
Source link
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…