संयुक्त किसान मोर्चा का रेल रोको आंदोलन आज Rail Roko Andolan: एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने किसानों के रेल रोको आंदोलन में उपद्रवी तत्वों के घुसने की भी आशंका जताई है. साथ ही किसान नेताओं को भी इस बारे में आगाह किया है. लखनऊ. संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) लखीमपुर खीरी कांड (Lakhimpur Kheri Case) को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने की मांग करते हुए सोमवार को छह घंटे के राष्ट्रव्यापी ‘रेल रोको’ आंदोलन (Rail Roko) का आह्वान किया है. जिसके बाद यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है. खासकर पश्चिम यूपी के 14 जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इन 14 जिलों में सीनियर आईपीएस अधिकारियों को भेजा गया है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो सके. इस बीच एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने किसानों के रेल रोको आंदोलन में उपद्रवी तत्वों के घुसने की भी आशंका जताई है. साथ ही किसान नेताओं को भी इस बारे में आगाह किया है.
उधर लखीमपुर खीरी में भी रेल आंदोलन को लेकर विशेष सावधानियां पुलिस की तरफ से बरती जा रही है. लखीमपुर में एडीजी एसएन साबत, आईजी लक्ष्मी सिंह और डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल कैंप कर रहे हैं. हालांकि किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने आज होने वाली रेल रोको आंदोलन को स्थगित करने के ऐलान किया है. एक वीडियो जारी कर उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में 18 अक्टूबर को रेल रोको आंदोलन नहीं होगा.
एडीजी लॉ एंड आर्डर ने कही ये बातएडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि कुछ उपद्रवी तत्व आंदोलन में घुसकर किसानों को बदनाम करने की कोशिश कर सकते हैं. इस बारे में हमने किसान नेताओं को भी बता दिया है, साथ ही अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखा है. उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा पुतला जलाने या रेल रोको कॉल का कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि किसान नेताओं से संवाद कर समाधान की कोशिश चल रही है. आम लोगों को कोई कठिनाई नहीं होने दी जाएगी.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Source link
Guv defends CM Nitish action in hijab row, doctor fails to report back at work
PATNA: Contrary to the expectations, Ayush doctor Dr Nursat Parveen, who hit the national headlines after Bihar CM…

