Uttar Pradesh

UP Samuhik Vivah Yojana 2023: बेटियों के हाथ पीले करेगी सरकार… शुभ मुहूर्त का इंतजार



अभिषेक माथुर/हापुड़. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बेटियों के हाथ पीले किए जाने हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं. करीब 250 बेटियों के हाथ पीले करने के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार किया जा रहा है. संभावना है कि नवंबर माह तक शादी की तैयारियां पूरी हो जाएगी.

हापुड़ के जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. इसमें करीब दो लाख रूपये की वार्षिक आय वाले परिवारों को लाभ दिया जाएगा. इस बार योजना की पारदर्शिता को लेकर ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन कर दिया गया है. ऑनलाइन आवेदन करने के तीन दिन के अंदर ही पोर्टल पर आवेदन का सत्यापन किया जाएगा.

जानिए शादी के लिए और क्या है शर्त?जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विवाह का कार्ड, आय का प्रमाण पत्र, बैंक एकाउंट की जानकारी, वर-वधु का आधार कार्ड मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. इसके बाद विभाग द्वारा सत्यापन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विकास खंड कार्यालय, जबकि शहरी क्षेत्र में नगर पालिका परिषद को आवेदन प्रेषित किया जाएगा. यहां तीन दिन के अंदर सत्यापन की रिपोर्ट ऑनलाइन ही समाज कल्याण विभाग को देनी होगी. शादी अनुदान में किसी तरह का कोई घोटाला न हो, इसके लिए अब आवेदनों की स्वीकृति जिलाधिकारी और सीडीओ के माध्यम से की जाएगी. यहां से स्वीकृति होने के बाद ही अनुदान की प्रक्रिया पूरी होगी.

ये मिल रहा सामानजिला समाज कल्याण अधिकारी शिव कुमार ने बताया कि नवंबर माह में करीब चार से पांच मुहूर्त में करीब 250 बेटियों के हाथ पीले किये जाने हैं. शादी के दौरान बेटियों को 51 हजार रूपये की राशि दी जा रही है. साथ ही उन्हें साड़ी, ब्लाउज, पेटिकोट, चुनरी, पेंट शर्ट का कपड़ा, चांदी की बिछिया 10 ग्राम, पायल 30 ग्राम, स्टील डिनर सेट 8 किलोग्राम, प्रेशर कुकर पांच लीटर, ब्रांडेड ट्रॉली बैग, सिंगारदानी, दीवार घड़ी आदि दी जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक शादी के आयोजन पर छह हजार रूपये खर्च किये जाएंगे.
.Tags: Hapur News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 22:57 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

एके-४७ वाली शाहीन के कितने राज, कहां से की पढ़ाई, कहां की नौकरी, कब आखिरी बार पापा से मिली?

दिल्ली ब्लास्ट में डॉक्टर शाहीन की भूमिका संदिग्ध दिल्ली के लाल किला में सोमवार देर शाम कार में…

Tiburon, California town council unanimously bans all tobacco products sales
HealthNov 12, 2025

कैलिफोर्निया के टिबुरोन शहर परिषद ने एकमत से सभी टोबैको उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है

नई खबर: टिबुरॉन, कैलिफोर्निया में तम्बाकू की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला टिबुरॉन, कैलिफोर्निया के शहर परिषद…

Scroll to Top