UP Rojgar Mela: युवाओं के लिए जाॅब पाने का मौका, यूपी में यहां हो रही सैकड़ों पदों पर भर्ती, फटाफट करें आवेदन

admin

लॉरेंस बिश्नोई का खौफ! सलमान के बाद मशहूर बॉलीवुड रैपर को मारने की धमकी

Last Updated:May 28, 2025, 10:24 ISTUP Rojgar Mela: प्रयागराज में 29 मई को विशाल रोजगार मेले का आयोजन होगा, जिसमें याजिकी इण्डिया, उत्कर्ष बैंक, इलिन इलेक्ट्रानिक्स, लावा इण्टरलेशनल जैसी कंपनियाँ 850 पदों पर भर्ती करेंगी.रोजगार मेलाहाइलाइट्सप्रयागराज में 29 मई को रोजगार मेला आयोजित होगा.850 पदों पर भर्ती के लिए कई कंपनियाँ शामिल होंगी.अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण करें.
रजनीश यादव/प्रयागराज: सरकार की ओर लगातार बेरोजगारों को रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है. न केवल सरकारी क्षेत्र में बल्कि युवाओं को नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनियों में भी नौकरी देने का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में 29 मई को प्रयागराज में एक विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सैकड़ों पदों पर भर्ती की जाएगी.

शामिल हो रही है यह दिग्गज कंपनी

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय प्रयागराज की ओर से 29 मई को आशा निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बीरापुर, धनजैया, हण्डिया, प्रयागराज के परिसर में सुबह 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है. इस विशाल रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कंपनी याजिकी इण्डिया प्रा. लि., उत्कर्ष बैंक लि., इलिन इलेक्ट्रानिक्स लि., लावा इण्टरलेशनल लि., टीम लीज आदि नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनी की ओर से लगभग 850 विभिन्न रिक्त पदों पर चयन किया जाएगा.

यह होनी चाहिए योग्यता

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में लगने वाले रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा या बीटेक हो सकती है. आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है.  शामिल होने वाले अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं. पंजीकरण के बाद अभ्यर्थियों को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अंकपत्र, जाति प्रमाण पत्र  की छायाप्रति के साथ रोजगार मेले में प्रतिभाग करना होगा. रोजगार मेलों में प्रतिभाग करने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा. अभ्यर्थी कंपनियों से संबंधित रिक्तियों एवं उनकी पात्रता की विस्तृत जानकारी रोजगार संगम पोर्टल पर प्राप्त कर सकते हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Allahabad,Uttar Pradeshhomecareerयुवाओं के लिए जाॅब पाने का मौका, यूपी में यहां हो रही सैकड़ों पदों पर भर्ती

Source link