Uttar Pradesh

UP Rain Alert: यूपी के 38 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं



हाइलाइट्समौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है 26 सितंबर तक प्रदेश में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है लखनऊ. अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विभाग केंद्र ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटे में प्रदेश के 38 जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की संभावना है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 26 सितंबर तक बारिश होगी. उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा. हालांकि इस दौरान हल्की बारिश भी हो सकती है.
दरअसल, मॉनसून की विदाई से पहले यूपी के तमाम जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 12.9 मिली लीटर बारिश हुई है. यह औसत अनुमान से 300% ज्यादा है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश श्रावस्ती में हुई.
इन जिलों के लिए चेतावनी जारीमौसम विभाग के मुताबिक गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, संतकबीरनगर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, फरुखाबाद, कन्नौज, जालौन, इटावा, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, आगरा, फिरोजाबाद, कासगंज, हरदोई, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, लखनऊ, बिजनौर, वाराणसी और मुजफ्फरनगर में 25 या 26 सितंबर तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.
11 जिलों के 228 गांव बाढ़ की चपेट मेंपिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से बाढ़ भी कहर ढा रही है. नदियों में उफान की वजह से प्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. लगातार हो रही बारिश से यूपी के 11 जिलों के 228 गांव बाढ़ की त्रासदी झेलने को मजबूर हैं. इतना ही नहीं सैकड़ों हेक्टेयर फसल भी बर्बाद होने का अनुमान लगाया जा रहा है. अब मौसम विभाग की चेतावनी से लोगों की परेशानी और बढ़ने वाली है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UP Weather, UP weather alertFIRST PUBLISHED : September 25, 2022, 12:11 IST



Source link

You Missed

Sharad Pawar backs probe into Mundhwa land deal linked to grandnephew Parth Pawar
Top StoriesNov 8, 2025

शरद पवार ने मुंढवा भूमि सौदे में अपने पोते पर्थ पवार से जुड़े जांच का समर्थन किया

अकोला: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हवाले से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने…

Punjab police nab two men associated with terrorist outfit KLF who were planning 'sensational crimes'
Top StoriesNov 8, 2025

पंजाब पुलिस ने आतंकवादी संगठन KLF से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो ‘सensationल अपराधों’ की योजना बना रहे थे।

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने कुख्यात आतंकवादी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया…

Scroll to Top