Uttar Pradesh

UP पुलिस के इस इंस्पेक्टर ने 8 महीने में घटाया 30 किलो वजन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फैट टू फिट वाली तस्वीर



रिपोर्ट- अनिरुद्ध शुक्ला

बाराबंकी. यूपी पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर पंकज सिंह ने इनदिनों बेहद सुर्खियों में हैं. हर तरफ सिर्फ उन्हीं की चर्चाएं हो रही हैं. पंकज सिंह उन तमाम लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं जो मोटापे की समस्या झेल रहे हैं. ऐसे लोगों को लगता है कि अब वो भी अपना वजन कम कर सकते हैं. आखिर ऐसा क्या किया है इंस्पेक्टर पंकज सिंह ने चलिये आपको बताते हैं.

दरअसल बाराबंकी जनपद के देवा कोतवाली में तैनात स्पेक्टर पंकज सिंह सिर्फ 8 महीने में अपनी मेहनत और लगन से करीब 30 किलो वजन घटाकर एक मिसाल पेश की है. ऐसे में हर तरफ सिर्फ उन्हीं की चर्चाएं हो रही हैं. पंकज सिंह की फैट से फिट वाली तस्वीर को लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

इंस्पेक्टर पंकज सिंह ने रिकॉर्ड कायम करते हुए केवल 8 महीनों में अपना करीब 30 किलोग्राम वजन घटाया है. वो रोज 6 से 7 किलोमीटर दौड़ लगाते थे. पहले पंकज सिंह का वजन 100 किलो के ऊपर था. जिसे घटाकर उन्होंने 75 किलो कर लिया है. 100 किलो के ऊपर वजह होने से उन्हें सेहत से जुड़ी कई समस्याएं होने लगी थीं. इसी के चलते उन्होंने अपना वजन कम करने की ठानी और 8 महीने में अपनी मेहनत और लगन से सफलता हासिल कर ली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, UP newsFIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 21:30 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 19, 2025

जहां उतरते ही छिन जाता है राजयोग! विंध्याचल के अष्टभुजा हेलीपैड का अनोखा रहस्य, योगी भी नहीं तोड़ सके भ्रांति

Last Updated:December 19, 2025, 10:56 ISTAshtabhuja helipad: शिवजी महराज ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आध्यात्मिक व्यक्ति है.…

Scroll to Top