Uttar Pradesh

UP: प्रयागराज में VHP की बैठक; धर्मांतरण- लव जिहाद समेत इन मुद्दों पर हुआ मंथन



हाइलाइट्सबैठक में काशी प्रांत के 20 जिलों के प्रमुख संत शामिल हुए.काशी विश्वनाथ मंदिर और मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि विषय भी विचार विमर्श किया. प्रयागराज. उत्तर प्रदेश में संगम नगरी प्रयागराज में रविवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) काशी प्रांत मार्गदर्शक मंडल की अहम बैठक हुई. जगतगुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती के आश्रम अलोपीबाग में दीप प्रज्वलन के बाद बैठक का शुभारंभ पूज्य संतों ने किया. विहिप के अखिल भारतीय संत संपर्क प्रमुख अशोक तिवारी ने पूज्य संतों के समक्ष कुटुंब प्रबोधन परावर्तन हिंदू समाज से अस्पृश्यता का भाव समाप्त करने, हिंदू मठ मंदिरों के संरक्षण संवर्धन, लव जिहाद के विषयों पर पूज्य संतों से मार्गदर्शन मांगा. इसके बाद अखिल भारतीय संत संपर्क प्रमुख अशोक तिवारी ने बैठक में पहला प्रस्ताव कुटुंब प्रबोधन का रखा. जिस पर विचार विमर्श के बाद संतों ने सनातन संस्कार, संस्कृति और जीवन मूल्य को पुनर्स्थापित करने पर जोर दिया.
हो लोगों की घर वापसीदूसरा प्रस्ताव धर्मांतरण पर पूर्ण रोक का रखा गया. जिस पर बैठक में कहा गया कि मुगल काल से ही लगातार धर्मांतरण हो रहा है. इस विषय में अपने से दूर हुए लोगों को उनके पूर्वजों का ध्यान कराने और घर वापसी कराने के मुद्दे पर चर्चा हुई. कहा गया कि लोगों की घर वापसी हो और संतो से उसे मान्यता भी मिले. इसके साथ ही बैठक में हिंदू धर्म में जाति पांति और छुआछूत को बंद करने के लिए भी आह्वान किया गया. ताकि हिंदू समाज पहले से अधिक संगठित और मजबूत हो सके.
आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा हुई तैयारइस मौके पर संतों ने काशी विश्वनाथ मंदिर और मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि विषय भी विचार विमर्श किया. साथ ही विश्व हिंदू परिषद ने आगामी कार्यक्रमों की भी रुपरेखा तय की. बैठक में काशी प्रांत के 20 जिलों के प्रमुख संत शामिल हुए. खासतौर पर प्रयाग, काशी, सुल्तानपुर समेत 20 जिलों के 100 से अधिक संत बैठक में मौजूद रहे. विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत मार्गदर्शक मंडल बैठक की अध्यक्षता सच्चा आश्रम के महंत स्वामी गोपाल दास जी महाराज ने की. जबकि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य जगतगुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती बतौर मुख्य अतिथि बैठक में मौजूद रहे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Allahabad news, Prayagraj, VHP, Vishwa hindu parishadFIRST PUBLISHED : August 28, 2022, 22:32 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 13, 2025

UPPSC PCS Main Exam: Commission Clarifies 15 Times Candidates Will Be Selected for Prelims | UPPSC का बड़ा फैसला! पीसीएस मुख्य परीक्षा में 15 गुना कैंडिडेट्स ही क्यों होंगे पास? समझें पूरा गणित

नई दिल्ली (UPPSC PCS Mains). उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (PCS) सहित अन्य…

Scroll to Top