Uttar Pradesh

UP: पूर्व प्रधान की निर्मम हत्या, जानलेवा हमले में मौके पर हुई मौत, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी



कानपुर देहात. कानपुर के देहात इलाके में दिनदहाड़े पूर्व प्रधान की हत्या कर दी गई. पूर्व प्रधान राजेश कटियार और उसके पड़ोसी रमाकांत कटियार के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई और कहा सुनी के बाद रमाकांत कटिहार के द्वारा फावड़े से हमला कर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद मौके से पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

मामला कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के मुगल रोड किनारे सदरपुर गांव के नजदीक का है, जहां पर नंदन गांव के पूर्व प्रधान राजेश कटिहार और रमाकांत कटियार के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई. कहा सुनी इतनी बढ़ गई कि रामाकांत कटियार के द्वारा पूर्व प्रधान राजेश कटियार पर हमला कर दिया गया. फावड़े के हमले से मौके पर प्रधान की मौत हो गई.

सूत्रों की माने तो इनके बीच में किसी बात को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल आ रहा था. बुधवार को दोनों के बीच का विवाद इतना बढ़ गया कि रमाकांत कटिहार के द्वारा फावड़े से राजेश कटियार के ऊपर हमला कर दिया गया. फावड़ा राजेश कटिहार की गर्दन में लगा और राजेश कटिहार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया वहीं पुलिस के सूत्रों की अगर मानें तो पुलिस ने इस पूरे मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधीक्षक बीवी जीटीएस मूर्ति के द्वारा जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कही गई है.
.Tags: Kanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 17:50 IST



Source link

You Missed

Indian Navy to buy Underwater
Remotely Operated Vehicles from Odisha-based startup
Top StoriesSep 18, 2025

भारतीय नौसेना ओडिशा स्थित एक स्टार्टअप से अंडरवाटर रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल्स खरीदेगी

कोराटिया के अनुसार, इसके यूडब्ल्यूआरओवी पहले से ही सेल, इंडियन ऑयल, इंडियन रेलवे, और टाटा स्टील जैसे ग्राहकों…

Trump says US trying to get Bagram Airfield back from Taliban in Afghanistan
WorldnewsSep 18, 2025

ट्रंप कहते हैं कि अमेरिका अफगानिस्तान में बग्रम एयरफील्ड को तालिबान से वापस पाने की कोशिश कर रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार “बाग्रम एयरफील्ड” को वापस पाने की कोशिश…

Scroll to Top