उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने गुरुवार को मेरठ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई बयान दिए जिससे राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी है. एक कार्यक्रम के सिलसिले में शहर आए निषाद ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती के कार्यों की खुलकर प्रशंसा की, तो समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान को भी उनके समाज का ‘स्टार’ बताते हुए उन्हें बड़ा नेता बता दिया. साथ ही, कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए बिहार विधानसभा चुनाव और निषाद समुदाय के आरक्षण मुद्दे पर भी अपनी राय रखी.
मंत्री निषाद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बसपा के उभार पर जोर देते हुए कहा, “बहुजन समाज पार्टी का राइज हो रहा है. मायावती जी के अच्छे कार्यों ने समाज को नई दिशा दी है. बसपा का कैडर बेहद मजबूत और राजनीतिक रूप से काफी ट्रेंड है. बसपा के कार्यकर्ता अनुशासित हैं और ‘हाथी’ का वोट सुबह ग्यारह बजे तक ही तय हो जाता है.” उनके ये शब्द राजनीतिक विश्लेषकों के बीच चर्चा का विषय बन गए, क्योंकि भाजपा सरकार के मंत्री का विपक्षी दल के लिए इतना उत्साहजनक बयान असामान्य माना जा रहा है.
आजम खान अपने समाज के स्टार निषाद ने सपा के दिग्गज नेता आजम खान का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “आजम खान साहब अपने समाज के स्टार हैं. उन्हें सोचना चाहिए कि किसके साथ रहना उचित होगा. राजनीति में चरित्र प्रमाण-पत्र लेकर कोई आगे नहीं बढ़ता.” ये बयान ऐसे समय में आया है जब आजम खान जेल में रहते हुए भी सपा के भीतर सक्रिय दिख रहे हैं, और उनके बसपा में शामिल होने की अटकलें भी लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं।
यूपी में एसआईआर का समर्थन निषाद ने उत्तर प्रदेश में एसआईआर की व्यवस्था लागू करने की वकालत की. उन्होंने कहा, “यूपी में एसआईआर का होना जरूरी है. मैं चुनाव आयोग को इस पर सुझाव जरूर दूंगा. इससे समाज के हर वर्ग को न्याय मिलेगा.” कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निषाद ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी जी गाड़ी की सीट छोड़कर विदेश घूम रहे हैं. उनकी सवारी (समर्थक) अब कहां जाएंगे? क्या कहें कि कहां जाएगी?”
बिहार में होगी एनडीए की जीत बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निषाद ने एनडीए की जीत का भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा, “बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और वहां बहार का दौर आएगा.” आरक्षण के मुद्दे पर निषाद सबसे मुखर दिखे. उन्होंने निषाद समुदाय को एकजुट करने का ऐलान किया. “आरक्षण के सवाल पर निषादों को इकट्ठा किया जा रहा है. मैं वेस्ट यूपी के अलग-अलग जिलों में जाकर निषाद भाइयों को जागरूक करूंगा. यूपी की 241 विधानसभाओं में निषाद बहुल्य क्षेत्र हैं, और करीब 100 ऐसी सीटें हैं जहां निषाद वोट निर्णायक भूमिका निभाते हैं. जैसे जाटव का बेटा सुरक्षित है, वैसे ही निषादों को भी आरक्षण का पूरा हक मिलना चाहिए.”
निषाद के ये बयान राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी है. उनके बयानों का मतलब यह है कि वे विपक्षी दलों के साथ गठबंधन के मूड में हैं, और उनकी पार्टी भी बसपा के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है.


 
                 
                