authorimg

उत्तर प्रदेश राजनीति: मायावती के बाद बसपा में दूसरे सबसे शक्तिशाली नेता बने आकाश आनंद, 2027 से पहले संगठन में बदलाव

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को प्रमोशन देते हुए उन्हें राष्ट्रीय संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी है. यह पद बीएसपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के बाद दूसरा सबसे शक्तिशाली पद माना जाता है. इस नियुक्ति के साथ आकाश आनंद पार्टी के सबसे प्रभावशाली नेताओं में शामिल हो गए हैं.

आकाश आनंद को पहले राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर की भूमिका निभाने के बाद अब राष्ट्रीय संयोजक के रूप में नियुक्त किया गया है. इस पद के साथ उनकी जिम्मेदारियां और बढ़ गई हैं. माना जा रहा है कि आकाश आनंद अब पार्टी की रणनीति, टिकट वितरण, और चुनावी प्रचार से लेकर संगठनात्मक गतिविधियों तक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. यह कदम 2027 के विधानसभा चुनावों में बीएसपी की स्थिति को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. इस प्रमोशन के बाद आकाश आनंद अब सीधे मायावती को रिपोर्ट करेंगे. उनकी जिम्मेदारी सभी सेक्टर, स्टेट केंद्रीय प्रभारियों के साथ ही प्रदेश अध्यक्षों के कार्यों की समीक्षा करना होगा.

संगठन में बड़े बदलाव बीएसपी ने गुरुवार को पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में कई बदलाव किए. अब चार की जगह 6 राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं. इसके अलावा देश के अधिकतर प्रदेशों में प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा भी कर दी गई है. नए बदलाव के तहत रामजी गौतम, राजाराम, रणधीर सिंह बेनीवाल, लालजी मेधांकर, अतर सिंह राव और धर्मवीर सिंह अशोक राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं जो कि आकाश आनंद को रिपोर्ट करेंगे. इस नए ढांचे के तहत आकाश आनंद को पार्टी की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने और राष्ट्रीय स्तर पर समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी दी गई है.

उत्तर प्रदेश विश्वनाथ पाल, दिल्ली राजेश तंवर, मध्य प्रदेश रमाकांत पिप्पल, छत्तीसगढ़ श्याम टंडन, बिहार शंकर महतो, महाराष्ट्र डॉ. सुनील डोंगरे, कर्नाटक एम. कृष्णा मूर्ति, तमिलनाडु पी. आनंद, केरल ज्वाय आर. थामस, हरियाणा कृष्ण जमारपुर, पंजाब अवतार सिंह करीपुरी, राजस्थान प्रेम बारुपाल, झारखंड शिव पूजन मेहता, पश्चिम बंगा मनोज हवलदार, ओडिशा सरोज कुमार नायक, आंध्र प्रदेश बंदेला गौतम, तेलंगाना इब्राम शेखर, गुजरात भगूभाई परमार, हिमाचल प्रदेश विक्रम सिंह नायर, जम्मू कश्मीर दर्शन राणा, चंडीगढ़ बृजपाल, उत्तराखंड अमरजीत सिंह को प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है.

उत्तर प्रदेश में 2027

Scroll to Top