UP Police SI Bharti 2021 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब इंस्पेक्टर, नागरिक पुलिस और समकक्ष पदों पर भर्ती 2021 के लिए 27 हजार 823 अभ्यर्थियों के फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन राउंड के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. तिथि, सेंटर और टेस्ट की लोकेशन की लिस्ट उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अपलोड कर दी गई है. उम्मीदवार वेबसाइट पर विजिट करके जानकारी हासिल कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत सब इंस्पेक्टर के 9027, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 और प्लाटून कमांडर के 484 रिक्त पदों पर भर्ती होगी.
नोटिस के अनुसार डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को वैकेंसी के मुकाबले 3.5 गुना अधिक और महिला अभ्यर्थियों को 4 गुना अधिक बुलाया गया है.
दूसरे चरण का PST और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन 4 मई से
दूसरे चरण का फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन 4 मई 2022 से 18 मई 2022 तक होगा. उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि पर सुबह 8 बजे पीएसटी और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए अपने प्रवेश पत्र, मूल अभिलेखों/प्रमाण पत्रों व आधार कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है.
ये भी पढ़ें
Bank Jobs 2022 : एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया सहित इन बैंकों में करीब 6 हजार नौकरियांRPSC Lecturer Bharti 2022 : राजस्थान में 6000 लेक्चरर की वैकेंसी, RPSC ने जारी किया नोटिफिकेशनब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Admit Card, Jobs in india, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : April 29, 2022, 21:05 IST
Source link
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…