प्रयागराज. UPPSC PCS Final Result 2021: यूपी पीसीएस 2021 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव ने परिणाम जारी किए. जिसके बाद नतीजे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर भी उपलब्ध करा दिए गए हैं.
जारी नतीजों के अनुसार कुल 627 कैंडिडेट का चयन यूपी पीसीएस 2021 में किया गया है. वहीं अतुल कुमार सिंह ने इसमें टॉप किया है. इसके अलावा प्रयागराज में सगे भाई बहन को परीक्षा में कामयाबी मिली है. खास बात यह है कि भाई और बहन दोनों का ही सेलेक्शन एसडीएम के पद पर हुआ है.
जहां भाई विवेक कुमार सिंह ने 8वीं रैंक हासिल की वहीं बहन संध्या सिंह को 12वीं रैंक प्राप्त हुई. बता दें कि दोनों प्रयागराज शहर से तकरीबन 55 किलोमीटर दूर मेजा इलाके के रहने वाले हैं. भाई और बहन, दोनों का सेलेक्शन एसडीएम के पद पर होने पर परिवार में खुशी का माहौल है. उम्मीदवार यूपी पीसीएस 2021 का फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक https://uppsc.up.nic.in/View_Notices.aspx?ID=news&N=2397 पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-UPPSC PCS 2021 Final Result: यूपी पीसीएस 2021 का रिजल्ट जारी, 627 अभ्यर्थी सफल घोषित, देखें पूरी टॉपर्स लिस्टSuccess Story: रिक्शेवाले का बेटा बना IAS, बचपन में सुने ऐसे ताने, जानें गोविंद जायसवाल की कहानीब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Government jobs, Job, UPPSCFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 21:10 IST
Source link
Death toll rises to 12; NIA takes over probe
Uttar Pradesh Anti-Terror Squad (ATS) has been conducting raids in Saharanpur, Lucknow, and Muzaffarnagar following the Delhi blast.…
