Uttar Pradesh

UP Nikay Chunav: तीन जगहों से वोटर थे सपा MLA महबूब अली और उनके परिजन, जांच के बाद काटा गया नाम



हाइलाइट्ससपा से पांच बार के विधायक हैं महबूब अली मेहबूब अली और उनके परिजन तीन जगह से मतदाता थे महिला की शिकायत पर हुई जांच में आरोप सही पाए गए जांच के बाद दो जगहों की मतदाता सूची से नाम काटे गए अमरोहा. उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में नगर निकाय चुनाव से पहले फर्जी वोटरों की तमाम शिकायतें मिल रही हैं. इसी क्रम में अमरोहा के सदर विधायक महबूब अली और उनके परिजनों के खिलाफ भी शिकायत मिली थी. जांच के बाद पाया गया कि पांच बार से सपा विधायक महबूब अली और उनका परिवार एक नहीं तीन जगहों से मतदाता थे. डीएम की जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद सभी का नाम वोटर लिस्ट से हटवा दिया गया है.

अमरोहा विधानसभा सीट से लगातार पांच बार से सपा विधायक महबूब अली और उनके परिवार वाले तीन जगह से मतदाता थे. महबूब अली की पत्नी, उनके दो बेटे और पुत्रवधू के नाम तीन वार्डों की वोटर लिस्ट में थे. शिकायत पर हुई जांच में आरोप सही पाए गए. जिसके बाद एसडीएम ने अमरोहा नगर समेत दो स्थानों से उनके नाम काट दिए हैं. अब उनका परिवार सिर्फ गांव में ही मतदान कर पाएगा. विधायक पुत्र पूर्व एमएलसी परवेज अली के सपा से अमरोहा नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की संभावना थी. हालांकि अब इन अटकलों पर विराम लग गया है.निकाय चुनाव में नहीं कर पाएंगे वोटसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सदर सीट से विधायक महबूब अली की पत्नी सकीना, बेटे परवेज अली व शाहनवाज और पुत्रवधू नीलोफर के नाम अमरोहा नगर पालिका के वार्ड-2 रामपुर घना, वार्ड-9 दानिशमंदान व ग्राम पंचायत-86 शकरपुर समसपुर की मतदाता सूची में शामिल थे. अब नाम काटे जाने के बाद परिवार नगर निकाय चुनाव में मतदान नहीं कर पाएगा. साथ ही नगर निकाय चुनाव भी नहीं लड़ पाएगा.

एक महिला की शिकायत पर हुई कार्रवाईमहबूब अली मूल रूप से गांव शकरपुर समसपुर के रहने वाले हैं. मौजूदा समय में वह पत्नी व बेटों के साथ अमरोहा नगर में रह रहे हैं. अमरोहा की ही शाहनवाज ने डीएम को इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद डीएम ने मामले की जांच एसडीएम सदर अनिल कुमार श्रीवास्तव को सौंपी. जांच में आरोप सही पाए जाने पर अमरोहा नगर पालिका के वार्ड दो व नौ की मतदाता सूची से चारों का नाम हटा दिया गया. अमरोहा के जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी का कहना है कि विधायक महबूब अली के स्वजन के नाम तीन अलग-अलग स्थान की मतदाता सूची में दर्ज होने की शिकायत मिली थी. इसकी जांच कराई गई थी. आरोप सही मिलने पर दो जगह की मतदाता सूची से उनके नाम हटाते हुए आपत्ति निस्तारित कर दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Amroha news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 07:31 IST



Source link

You Missed

No respect for court's order; chief secretaries to appear physically, says SC
Top StoriesOct 31, 2025

न्यायालय के आदेश का सम्मान नहीं; मुख्य सचिवों को शारीरिक रूप से उपस्थित होने के लिए SC ने आदेश दिया

नई दिल्ली: शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की मांग को ठुकरा दिया कि राज्यों…

No respect for court's order; chief secretaries to appear physically, says SC
Top StoriesOct 31, 2025

न्यायालय के आदेश का सम्मान नहीं; मुख्य सचिवों को शारीरिक रूप से उपस्थित होना होगा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा

नई दिल्ली: शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की मांग को ठुकरा दिया कि राज्यों…

Scroll to Top