आदित्य कृष्ण, अमेठी. शहर की सरकार बन कर तैयार हो गई है. अमेठी में एक बार फिर कांग्रेस प्रत्याशी ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है. कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी को हराकर नगर पालिका अध्यक्ष पद की कुर्सी पर अपना कब्जा किया. 3 बार से लगातार इस सीट पर बीजेपी का प्रत्याशी जीत रहा था, लेकिन इस बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है.जायस नगर पालिका की सीट पर पिछले 3 चुनाव में भाजपा का कब्जा रहा और इस बार इसी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा ने जीत हासिल करते हुए 10 हजार वोट हासिल किए, जबकि तीन बार से लगातार जीत हासिल करने वाली बीजेपी प्रत्याशी को महज 6 हजार 555 मत ही मिलें.अमेठी जनपद के जायस नगर पालिका में पहली बार कांग्रेस की साख बचाते हुए जीत हासिल करने वाली और कांग्रेस का खाता खोलने वाली प्रत्याशी मनीषा जायस नगर पालिका की ही रहने वाली है.इनके पिता यहां पर कांग्रेस में कई पदों पर रह चुके हैं. आज उन्होंने चुनाव जीतकर भाजपा के तीन बार के विजयी प्रत्याशी को हरा दिया और संगठन में अपनी पहचान को और मजबूत करने के साथ जनता की सेवा करने का भी दंभ भरा.जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिघंल ने कहा, “मैं संगठन का धन्यवाद करूंगा, जिसने अमेठी- की बेटी पर भरोसा जताते हुए उसे टिकट दिया और उम्मीदवार बनाया. मेरी पूरी कोशिश रहेगी और मैं जनता से वादा भी करता हूं कि विकास के हर काम होंगे. जो काम अभी तक नगर पालिका में नहीं हुए. उन कामों को कराया जाएगा.”इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा अमेठी का रहा है. कुछ समस्याएं आई और कुछ कारणों से यहां पर हम कमजोर हुए, लेकिन अब जनता ने हम पर भरोसा जताया है तो धीरे-धीरे हम हर चुनाव में यहां पर अपना संगठन मजबूत करेंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 13, 2023, 22:31 IST



Source link