शाश्वत सिंह/झांसी: उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. झांसी नगर निगम समेत 13 नगर पालिका और नगर पंचायत सीटों के नतीजे भी घोषित हो गए हैं. अधिकतर सीटों पर भाजपा विजयी रही है. नगर निगम में भाजपा के मेयर प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य ने बड़ी जीत हासिल की है. 60 वार्डों में से भी 38 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की.

कांग्रेस ने 4 और बहुजन समाज पार्टी ने 7 सीटों पर अच्छा प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी ने भी 1 सीट के साथ अपना खाता नगर निगम में खोल लिया. लेकिन, एक पार्टी ऐसी है जिसका झांसी नगर निगम समेत पूरे झांसी जनपद से सूपड़ा साफ होता दिख रहा है. यह पार्टी है समाजवादी पार्टी.

सपा का सूपड़ा साफसपा के महापौर प्रत्याशी सतीश जतारिया को मात्र 21000 वोट मिले और वह अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए. 60 में से सिर्फ 31 वार्ड में सपा ने प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन एक को भी जीत हासिल नहीं हुई. बाकी नगर निकायों में भी सपा का कोई प्रत्याशी जीत के करीब नहीं पहुंच पाया. इस प्रदर्शन के बाद पार्टी का झांसी में सूपड़ा साफ होता दिख रहा है. साल 2017 में हुए निकाय चुनावों में सपा अधिकतर सीटों पर विजयी रही थी.

मुद्दों को संबोधित करने में असफल रही सपासपा के इस प्रदर्शन पर जिलाध्यक्ष बृजेंद्र भोजला ने कहा कि पार्टी नेताओं द्वारा इस नतीजे की समीक्षा की जाएगी और हार के कारणों पर मंथन किया जाएगा. वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता ने सपा को मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में चुना था, लेकिन सपा जनता से मिले समर्थन को सहेज कर रख पाने और मुद्दों को संबोधित करने में असफल रही.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, UP Nagar Nikay Chunav, UP newsFIRST PUBLISHED : May 13, 2023, 22:28 IST



Source link