Uttar Pradesh

UP Nikay Chunav 2023 Result: प्रतापगढ़ की इस सीट पर बीजेपी का है 25 वर्षों से कब्जा, लगातार 6वीं बार खिला कमल



हाइलाइट्सप्रतापगढ़ नगर पालिका सीट पर बीजेपी प्रत्याशी हरिप्रताप सिंह ने लगातार छठी बार जीत दर्ज की प्रतापगढ़ नगर पालिका सीट पर समाजवादी पार्टी का आज तक खाता नहीं खुल सका हैप्रतापगढ़. वैसे तो यूपी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का डंका बजा है, लेकिन प्रतापगढ़ नगर पालिका की सीट पर बीजेपी प्रत्याशी हरिप्रताप सिंह ने लगातार छठी बार जीत दर्ज कर रिकॉर्ड बना दिया. नगर पालिका की इस सीट पर 25 वर्षों से बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी प्रत्याशी हरिप्रताप सिंह को कुल 21081 मत प्राप्त हुए, जबकि सपा प्रत्याशी संतोष यादव को 10549 मत ही मिल सके. उनको दूसरे स्थान से ही  संतोष करना पड़ा। जबकि 6395 मत पाकर निर्दल प्रत्याशी महिला गुप्ता तीसरे स्थान पर रहीं.

जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी प्रत्याशी हरिप्रताप सिंह मतगणना स्थल जीआईसी पहुंचे, जहां उन्होंने आरओ से प्रमाण पत्र भी लिया. इस दौरान बीजेपी सदर विधायक और जिलाध्यक्ष समेत सैकड़ों नेता मौजूद रहे. उन्होंने हरिप्रताप सिंह को माला पहना कर भव्य स्वागत किया. नगर पालिका सीट पर बंपर वोटों से जीत के बाद समर्थकों में भी उत्साह है.

प्रतापगढ़ नगर पालिका सीट पर किसको मिले कितने वोटप्रतापगढ़ में बीजेपी ने ना सिर्फ धमाकेदार जीत दर्ज किया, बल्कि विरोधियों को भारी अंतर से चुनाव हराया. हरिप्रताप सिंह को 21081 मत मिले, जबकि सपा उम्मीदवार संतोष यादव को 10549 मत प्राप्त हुए. वहीं बसपा प्रत्याशी को महज 1630 वोटों से संतोष करना पड़ा, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति को 1370 मत मिले. निर्दल प्रत्याशी महिमा गुप्ता को 6395 वोट मिले. विजय सिंह को 4201 वोट हासिल हुए. विजय सिंह भोला को 1222 मत मिले, जबकि बीजेपी से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले वरुण सिंह को 928 वोट पाकर संतोष करना पड़ा.

सपा को नगर पालिका सीट पर फिर मिली निराशाप्रतापगढ़ नगर पालिका सीट पर सपा का आज तक खाता नहीं खुल सका है. इस बार भी सपा प्रत्याशी संतोष यादव को बीजेपी प्रत्याशी ने करारी शिकस्त दिया. अब सपा को फिर से 5 सालों का इंतजार करना पड़ेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Pratapgarh news, UP Nagar Nikay ChunavFIRST PUBLISHED : May 14, 2023, 07:29 IST



Source link

You Missed

BJP to contest Assam polls with alliance partners; sets target to win 103 out of 126 seats
Top StoriesNov 21, 2025

भाजपा असम विधानसभा चुनावों में अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर लड़ेगी; 126 में से 103 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है

असम में आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ चुनाव लड़ेगी, पार्टी के…

Scroll to Top