शाश्वत सिंह/झांसी: उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार का दौर चल रहा है. प्रत्याशी जनता के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं. जनता से उन्हें जिताने का आग्रह कर रहे हैं लेकिन इन सबके बीच जनता के क्या मुद्दे हैं यह जानने के लिए News 18 चौपाल लोगों के बीच पहुंच रहा है. झांसी नगर निगम के वार्ड नंबर 43 में व्यापारियों का बड़ा तबका रहता है. व्यापारियों का राजनीति में काफी दखल भी रहता है. ऐसे में व्यापारिक मुद्दों पर वोट देने वाले हैं यह जानने के लिए हमने उनसे बात की.व्यापारियों ने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा हाउस टैक्स और वाटर टैक्स का है. पिछले कुछ सालों में यह दोनों ही काफी बढ़ गए हैं. एक दुकानदार ने बताया कि पहले उनका हाउस टैक्स 3 हजार रुपए आया करता था अब यही हाउस टैक्स 18 हज़र रुपए आता है. यही स्थिति वाटर टैक्स का है. जिन लोगों ने पानी का कनेक्शन लिया नहीं है उन्हें भी वाटर टैक्स देना पड़ता है. अगर पानी की पाइप लाइन घर से 200 मीटर की दूरी से भी जा रही है तब भी लोगों से वाटर टैक्स वसूला जाता है.पार्किंग के लिए नहीं है उचित व्यवस्थाइसके साथ ही व्यापारियों ने कहा कि बाजार में पार्किंग की समस्या बनी रहती है. कोई पार्किंग की जगह न होने की वजह से बाजार में रोज जाम लगता है. इससे ग्राहकों और दुकानदारों दोनों को ही तकलीफ होती है. इसके अलावा नालियां भी जाम रहती हैं. बारिश के दिनों में स्थिति और खराब हो जाती है. व्यापारियों ने कहा कि 25 साल से एक ही व्यक्ति पार्षद बना हुआ है. इस बार लोग बदलाव चाहते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 23, 2023, 12:34 IST
Source link
CM’s jibe on corruption steals spotlight
CM’s jibe on corruption steals spotlightWhile inaugurating and laying foundation stones for development projects worth over Rs 600…

