विशाल झा/गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान में मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला. दूसरे चरण में 38 जिलों की 370 नगरीय निकायों के 6,929 पदों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू किया गया था.

दूसरे चरण में मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही और मिर्जापुर में मतदान हुआ.

मतदान के लिए शबाना में दिखा गजब का उत्साहइसी बीच गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में कोणार्क पब्लिक स्कूल के बूथ में बचपन से दिव्यांग शबाना पहुंची. शबाना ठीक से चल भी नहीं पा रही थी और रेंग-रेंग कर बूथ तक पहुंची. न्यूज 18 लोकल को शबाना ने बताया कि मतदान करना उनका अधिकार है.हालांकि शबाना को थोड़ा चलने में भी बहुत ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा था. बावजूद उसके वह मतदान करने के लिए पहुंची. उनको घर से उनके पति स्कूटर पर लेकर आए थे, जिसके बाद स्कूल के गेट से अपने बूथ तक शबाना जमीन के सहारे रेंग-रेंग कर ही पहुंची.

इन मुद्दों पर किया वोटशबाना ने बताया कि वोट करने का उनका मुद्दा खराब सड़कें. खराब सड़कों के कारण उन्हें चलने में जो समस्या होती है वो दोगुना बढ़ जाती है. ऐसे में शबाना अच्छी सड़कों के लिए मतदान करने पहुंचे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : May 11, 2023, 19:02 IST



Source link