आगरा. यूपी निकाय चुनाव पार्टी की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है सभी दलों की जोर-आजमाइश का दौर शुरू हो गई है. आगरा वार्ड नंबर 25 गढ़ी भदोरिया से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मिथिलेश मौर्य, ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर पेट्रोल लेकर धरने पर बैठी हैं. मिथिलेश मौर्य ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने लखनऊ से उनका नाम लिस्ट में शामिल किया है. सभी अखबारों में उनका नाम प्रकाशित है. लिस्ट में नाम है. लेकिन नाम प्रकाशित होने के बावजूद भी अभी तक B – फॉर्म पार्टी कार्यालय से नहीं दिया गया है.मिथिलेश का कहना है कि आज नामांकन की तारीख है. ऐसे अगर पार्टी B- फॉर्म नहीं देती है तो उनका नामांकन नहीं हो पाएगा और मजबूरन उन्हें आत्मदाह करना होगा. मिथिलेश मौर्य अपने समर्थकों व बेटे के साथ पेट्रोल लेकर बीजेपी कार्यालय पर धरना दे रही हैं.बीजेपी पदाधिकारी ने दिया आश्वासन, नहीं दिया B- फार्मघड़ी भदोरिया वार्ड नंबर 25 से BJP पार्षद की प्रत्याशी मिथिलेश मौर्य के पुत्र गोगा मौर्या बताते हैं कि वह देर रात तक आगरा ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर अधिकारियों के संपर्क में थे. BJP के पदाधिकारी आश्वासन दे रहे, कि सुबह तक आपको B- फॉर्म दे दिया जाएगा. लेकिन दोपहर हो जाने के बाद भी B-फॉर्म नहीं दिया गया है. आज ही नामांकन करने की अंतिम तिथि है. अगर नामांकन नहीं होता है तो वह आत्मदाह कर लेंगे.परिवार 8 सालों से है बीजेपी में सक्रियगोगा मौर्या बताते हैं कि उनका परिवार पिछले 8 सालों से भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय है. उनकी मां माधव मंडल महिला मंत्री भी रह चुकी हैं. उनके पिता सतीश कुमार आरएसएस के करीबी हैं और संघ की शाखाओं में भी जाते है. खुद गोगा मौर्य महानगर युवा उपाध्यक्ष रह चुके हैं. कभी पार्टी उनके साथ इस तरह का सलूक कर रही है.क्यों नहीं दिया जा रहा है अभी फॉर्म ?मिथिलेश और उनके बेटे गोगा मौर्या का आरोप है कि शीर्ष नेतृत्व में कुछ जयचंद्र शामिल हो गए हैं ,जो अपने चाहने वालों को टिकट देना चाहते हैं. पार्टी के नेताओं से देर शाम तक उनकी बात जारी रही, लेकिन अब पार्टी का कोई भी नेता फोन नहीं उठा रहा है. गोगा का आरोप है कि उनके टिकट काटकर किसी और को दी जा रही है. अगर ऐसा होता है तो वह पेट्रोल छिड़ककर मां- बेटे आत्मदाह करने को मजबूर होंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 17, 2023, 13:40 IST
Source link
Actor abduction case survivor calls out Dileep’s acquittal
KOCHI: The survivor in the 2017 actor abduction and sexual assault case has come out against the trial…

