उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस का अभियान “ऑपरेशन लंगड़ा” लगातार जारी है. इस अभियान के तहत प्रदेशभर में चेन स्नैचर, लुटेरों और शातिर बदमाशों लगातार धरपकड़ की जा रही है. राज्य के कई जिलों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला अमरोहा और बाराबंकी से है, जहां पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें धर दबोचा है.
अमरोहा के थाना सैदनगली क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे के पास पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान गौ तस्कर चाहत और अल्तमस घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने मौके से एक टैक्सी कार, दो तमंचे, कारतूस और गोकशी के उपकरण बरामद किए. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गोवंशीय पशुओं का मीट दिल्ली ले जाकर बेचते थे. यह गौ तस्करी का एक और मामला है, जिसमें पुलिस ने बदमाशों को धर दबोचा है.
बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान आरोपी राजू वर्मा घायल हो गया. राजू वर्मा और उसके साथी विपेंद्र ने 19 सितम्बर को एक महिला को बाइक से घर छोड़ने के बहाने नहर के पास ले जाकर हत्या कर दी थी. परिजनों की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. पुलिस ने घायल आरोपी के पास से अवैध तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की। मृतका का शव शनिवार को त्रिलोकपुर नहर के पास बरामद हुआ था. पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल भेजा है और उसके साथी विपेंद्र की तलाश जारी है.

