Uttar Pradesh

UP News: यूपी का यह स्टेडियम अब इस दिग्गज महिला खिलाड़ी के नाम से जाना जाएगा, जानिए



रिपोर्ट: सौरभ वर्मा

रायबरेली. रायबरेली के लालगंज स्थित आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के हॉकी स्टेडियम को अब ‘रानीज गर्ल्स हॉकी टर्फ’ के नाम से जाना जाएगा. आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में बने इस हॉकी स्टेडियम का नाम टोक्यो ओलम्पिक 2020 के सेमीफाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली पद्मश्री रानी रामपाल के नाम पर किया गया है. आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के प्रबंधन का कहना है कि भारतीय महिला हॉकी टीम की सभी महिला खिलाड़ियों और महिला प्रेरणा के लिए किए गए योगदान को सम्मान देने के लिए ही रानी रामपाल के नाम पर रानीज गर्ल्स हॉकी टर्फ नामकरण किया गया है.

प्रबंधन ने बताया कि इस हॉकी स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेड्रेशन एफआईएच ने मार्च 2021 में मान्यता प्रदान की थी. इस स्टेडियम का निर्माण 2019 में लगभग 5 करोड़ की लागत से किया गया था. 80 वें अखिल भारतीय रेलवे हॉकी मेन्स चैंपियनशिप 2023 के मौके पर जब इसका नामकरण किया गया तो खुद पदम्श्री रानी रामपाल, आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के महाप्रबंधक पी के मिश्रा, आरेडिका खेलकूद संघ के अध्यक्ष संजय कुमार कटियार और आरेडिका की विशेष खेलकूद अधिकारी पदमश्री सुधा सिंह मौजूद रहीं.

200-250 दर्शक एक साथ ले सकते हैं खेल का आनंद 

रेल डिब्बा कारखाना के खेलकूद संघ अध्यक्ष संजय कुमार कटियार ने बताया कि इस स्टेडियम का निर्माण इरकॉन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों पर किया है. इसकी एस्ट्रोटर्फ को नीदरलैण्ड टर्फ निर्माता कम्पनी मेसर्स ग्रीनफील्ड से आयात किया गया है. उन्होंने बताया कि इसमें दर्शकों के बैठने के लिए जो पवेलियन बना है. उसमें एक साथ 200-250 दर्शक खेल का आनंद ले सकते हैं. टर्फ के चारों कोनों पर अण्डर ग्राउण्ड वाटर टैंक के साथ वाटर गन लगाए गये हैं, जिससे टर्फ को साफ और तर किया जा सके.

महिला हॉकी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है रानी

एमसीएफ स्पोर्टएसोसिएशन के अध्यक्ष एवं एमसीएफ लालगंज के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर संजय कटियार ने बताया कि रानी रामपाल जी महिला हॉकी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है. साथ ही उन्होंने बताया कि वह एक महिला सशक्तिकरण के रूप में मिसाल भी पेश कर रही हैं. हॉकी के क्षेत्र में वह देश विदेश में भारत का नाम रोशन कर रही हैं. इसीलिए इस स्टेडियम का नाम रानी रामपाल के नाम से रखा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Latest hindi news, Raebareli News, UP newsFIRST PUBLISHED : March 24, 2023, 17:32 IST



Source link

You Missed

Ukraine makes significant progress toward EU membership, Zelenskyy says
WorldnewsNov 5, 2025

यूक्रेन यूरोपीय संघ में सदस्यता के लिए महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है, ज़ेलेंस्की ने कहा है

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उनका देश यूरोपीय संघ (ईयू) का सदस्य देश बनने…

पत्रकार ने कश्मीर और PoK की कर दी तुलना, बताई ऐसी बातें, जानकर आपको होगा गर्व
Uttar PradeshNov 5, 2025

सुपर कंप्यूटर से बदलेगी सीएसजेएमयू की तस्वीर, अब पढ़ाई और रिसर्च होगी तेज

कानपुर में तकनीकी क्षेत्र में एक बड़ी छलांग, सीएसजेएमयू में सुपर कंप्यूटिंग हब की स्थापना कानपुर में छत्रपति…

Scroll to Top