Uttar Pradesh

UP news varanasi to get night market taste of street on the lines of indore rajwada upat



वाराणसी. देश के सबसे साफ शहरों में शुमार मध्यप्रदेश का इंदौर (Indore) और यहां का नाइट बाजार राजवाड़ा (Night Market Rajwada) को कौन नहीं जानता. कोई भी शख्स जो इंदौर गया होगा, वो पूरी रात गुलजार रहने वाले राजवाड़ा और वहां के जायके को कभी नहीं भूल सकता. अब इसी तर्ज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस (Varanasi) में भी रात में गुलजार रहने वाली टेस्ट ऑफ स्ट्रीट (Taste of Street) तैयार हो रही है, जहां पूरी रात आपको बनारस के अलग अलग जायके को चखने का मौका मिलेगा. ये जगह होगी लहरतारा से चौकाघाट तक बने फ्लाईओवर के नीचे.
फ्लाईओवर के नीचे करीब दो किमी में ये नाइट बाजार तैयार किया जा रहा है. जिसमे जायके की अलग-अलग वैरायटी शामिल होगी. वेंडिंग जोन के साथ पार्किंग और काशी की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक झलक भी आपको यहां देखने को मिलेगी. नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया कि इससे कैंट स्टेशन और बस अड्डे के सामने होने से जहां एक ओर मुसाफिरों को बड़ी राहत मिलेगी तो वहीं बनारसियों को भी रात में बिना जाम से जूझे परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलेगा. यही नहीं इससे बड़ी संख्या मे रोजगार भी मिलेगा.
जल्द होगी योजना की शुरुआत 
बता दें कि पहली किश्त में करीब 54 दुकानें बनाई जाएंगी. सुरक्षा के लिहाज से यहां हमेशा पुलिस पिकेट तैनात रहेगी और पूरा बाजार सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा. करीब छह करोड़ की लागत से बनने वाले इस नाइट बाजार के लिए अभी अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हो गया है. जल्द ही योजना की शुरुआत की जाएगी. बता दें कि विकास की राह पर लगातार कदमताल कर रहे बनारस में 170 प्रोजेक्ट चल रहे हैं, जिसमे से 150 योजनाओं का लाभ इस साल दिसम्बर से आम जनता को मिलने लगेगा.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Blast on track disrupts train services in Assam, north Bengal; Himanta says one suspect identified
Top StoriesOct 24, 2025

असम और उत्तरी बंगाल में ट्रेन सेवाएं प्रभावित, हिमंता बिस्वा सरमा ने एक आरोपी की पहचान की

रेलवे और सुरक्षा कर्मियों ने प्रभावित क्षेत्र की जांच की, जिसके बाद पूरी सेवाएं बहाल कर दी गईं।…

Senior IPS Officer facing sexual harassment probe in Chhattisgarh, PHQ orders probe
Top StoriesOct 24, 2025

छत्तीसगढ़ में एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न की जांच की जा रही है, पीएचक्यू ने जांच का आदेश दिया है।

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की…

Scroll to Top