Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश समाचार अपडेट लाइव: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, डिटेल बदलने का एक और मौका

उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें: प्रयागराज जिले में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक आज होगी। फूलपुर से बीजेपी सांसद प्रवीण पटेल की अध्यक्षता में बैठक होगी। सुबह 11 बजे से सर्किट हाउस के सभागार में बुलाई गई है। इस बैठक में जिले के विकास के मुद्दों पर चर्चा होगी।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सीएमओ डॉक्टर एके तिवारी के निर्देश पर रामनगर मेजा स्थित शीतला हास्पिटल का औचक निरीक्षण किया गया। जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर अस्पताल को सील कर दिया गया है। आशीष दूबे की शिकायत के आधार पर डीएम मनीष वर्मा के निर्देश पर जांच की गई है। सीएमओ द्वारा गठित टीम के समक्ष शीतला हास्पिटल के चिकित्सकों द्वारा बयान न देने के कारण हास्पिटल को सील कर दिया गया। एसीपी मेजा के पत्र का संज्ञान लेते हुए रॉयल हास्पिटल मेजा खास का निरीक्षण किया गया। हास्पिटल में मिली खामियों के मद्देनजर इस हास्पिटल को भी सील कर दिया गया।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती परीक्षा अगले महीने हो सकती है। कंप्यूटर ऑपरेटर के 930 पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे गए थे। इसके अलावा सब इंस्पेक्टर (गोपनीय), एएसआई (लिपिक), एएसआई (लेखा) के 921 पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया अभी चल रही है। इसके अलावा यूपी पुलिस भर्ती के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन में संशोधन का एक और मौका मिला है। भर्ती बोर्ड की ओर से जारी लिंक पर अपने ब्यौरे को अभ्यर्थी संशोधित कर सकेंगे। पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से जारी लिंक पर जाकर संशोधन करना होगा। कई अभ्यर्थी इसकी मांग कर रहे थे। संशोधित ओटीआर फॉर्म अपडेट करने के बाद दोबारा संशोधन नहीं हो पाएगा।

जौनपुर जिले में बदमाशों ने बैंक मित्र से ढाई लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक की पिटाई कर दी है। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में रेलवे अंडरपास के पास वारदात हुई है। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुटी गई है।

जौनपुर जिले में आसमान में एक साथ तीन ड्रोन दिखाई देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आसमान में ड्रोन देखें जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पूरा मामला खुटहन थाना क्षेत्र के इमामपुर गांव का है।

बिजनौर जिले में पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने खुदकुशी की कोशिश करते हुए जहर खा लिया। जहर खाने के बाद सिपाही की हालत गंभीर हो गई। इसके बाद उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिपाही की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार सिपाही ने पारिवारिक कलह के चलते जहर खाया है। मौके पर जिला अस्पताल में एसपी सिटी पहुंचे।

बाराबंकी जिले में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बदमाश सुनील लोनिया घायल हो गया। बदमाश पर एक दर्जन से ज्यादा मुक़दमे हैं। इनामी बदमाश सुनील लोनिया के दो अन्य साथी पूर्व में हुई मुठभेड़ में हुए गिरफ्तार। फतेहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिहाली मार्ग पर हुई मुठभेड़।

आगरा में पुलिस और इनामिया बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश सत्यभान के पैर में लगी गोली। कई मामलों में पिछले 15 साल से फरार चल रहा था बदमाश सत्यभान। पुलिस ने सत्यभान पर रखा था 25 हजार का इनाम। घायल बदमाश को इलाज के लिए SN मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती। कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, खोखा कारतूस, मोबाइल बरामद। थाना डोकी क्षेत्र में हुई मुठभेड़।

You Missed

Deccan Chronicle
Top StoriesSep 4, 2025

टीएमसी पंचायत नेता कोलकाता में महिला सहयोगियों के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया

भरमपुर: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में चलने वाले तृणमूल कांग्रेस के एक पंचायत समिति के अध्यक्ष को पुलिस…

Centre wants to abrogate fulcrum of Constitution: Karnataka, WB & HP to SC
Top StoriesSep 4, 2025

केंद्र सरकार संविधान का आधारभूत स्तंभ समाप्त करना चाहती है: कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में 7वें दिन की सुनवाई में बुधवार को, कई राज्यों की सरकारें, जिनमें कर्नाटक,…

authorimg
Uttar PradeshSep 4, 2025

भूल जाइये लाल और हरी चाय… अब घर पर बनाइए नीले फूलों वाली ब्लू टी, कई रोगों से मिलेगी मुक्ति – उत्तर प्रदेश समाचार

नीले रंग का अपराजिता का फूल आपको कई तरह से फायदा पहुंचा सकता है. ये फूल अपनी ब्यूटी…

Scroll to Top