Last Updated:May 25, 2025, 09:54 ISTUP News: झांसी विधायक रवि शर्मा ने महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों को मरीजों के इलाज में लापरवाही न करने और प्राइवेट प्रैक्टिस पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. निरीक्षण में गंदगी पर फटकार भी लगाई.X
डॉक्टरों से बात करते विधायक हाइलाइट्सविधायक ने डॉक्टरों को लापरवाही पर चेतावनी दी.प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई होगी.निरीक्षण में गंदगी पर जिम्मेदारों को फटकार लगाई.झांसी: झांसी का महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज अपनी व्यवस्थाओं को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है. कभी मरीजों के इलाज में लापरवाही तो कभी किसी अन्य बदइंतजामी की खबरें लगातार सामने आती रहती हैं. इसके साथ ही सरकारी डॉक्टरों के प्राइवेट प्रैक्टिस करने की भी शिकायतें सामने आती हैं. इन सबको देखते हुए शुक्रवार को झांसी विधायक रवि शर्मा मेडिकल कॉलेज पहुंचे और डॉक्टरों के साथ बैठक कर उन्हें सख्त निर्देश दिए कि मरीजों के साथ कोई लापरवाही न की जाए.
प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों पर सख्त
विधायक रवि शर्मा ने प्रिंसिपल डॉ. मयंक सिंह, सीएमएस डॉ. सचिन माहौर समेत सभी विभागों के अध्यक्ष से बात करते हुए सख्त लहजे में कहा कि अगर किसी भी डॉक्टर के खिलाफ सबूत मिले कि वह अपनी सरकारी नौकरी के समय प्राइवेट नर्सिंग होम चला रहे हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मरीजों का पलायन नहीं होना चाहिए. यह बदलाव कल से ही लागू हो जाना चाहिए. इसके साथ ही ओपीडी और वार्ड की ड्यूटी भी पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएं. इसके बाद सुपर स्पेशियल्टी ब्लॉक के न्यूरो वार्ड का निरीक्षण भी किया. यहां लोगों से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. कुछ जगहों पर गंदगी होने की वजह से जिम्मेदारों को फटकार भी लगाई.
शासन से भी हो चुकी शिकायतगौरतलब है कि प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले झांसी मेडिकल कॉलेज के सरकारी डॉक्टरों की शिकायत करते हुए विधायक रवि शर्मा ने शासन को एक चिट्ठी लिखी थी. शासन ने इस मामले में जांच करने के भी आदेश दे दिए हैं. मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया, न्यूरो, कार्डियोलॉजी जैसे कई अन्य विभागों के डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस भी करते हैं. इन डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर ली गई है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Jhansi,Jhansi,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshसुधर जाइए, वरना…यूपी के इस विधायक ने डॉक्टरों को दी सख्त चेतावनी