Uttar Pradesh

UP News: स्कूल में चल रही थी क्लास, अचानक धंसने लगी जमीन, चीख-पुकार सुनते ही मच गई भगदड़

फर्रुखाबाद. उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बड़ा हादसा टल गया है. यहां दिन में एक स्कूल में क्लास चल रही थी. इसी दौरान स्कूल की फर्श जमीन में धंसने लगी. इस मंजर को देख छात्रों की सांसे फूल गईं. साथ ही बच्चों ने चीख-पुकार शुरू कर दी. चीख-पुकार से स्कूल में भगदड़ का माहौल बन गया.

हालांकि इस हादसे में किसी की भी जान पर संकट नहीं आया. फर्श धसते ही कक्षा में बैठे बच्चे भाग खड़े हुए. बच्चों में चीख पुकार मच गयी मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जांच पड़ताल की. फिलहाल मिट्टी धसने से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. मामला कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला श्याम गेट स्थित कन्या विद्यापीठ का बताया जा रहा है.

शनिवार की सुबह हुआ हादसा

यहां शनिवार सुबह 10:30 पर कक्षा 6 के निकट अचानक काफी जमीन धस गई. जिससे छात्रों में और विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर एसडीम कायमगंज रविंद्र कुमार, सीओ जय सिंह परिहार, कोतवाल राम अवतार कस्बा चौकी इंचार्ज विद्यासागर तिवारी आदि मौके पर पहुंचे. एसडीम कायमगंज रविंद्र कुमार ने बताया की कॉलेज के अंदर कुछ बीच की जमीन धंस गई है, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद कस्बा चौकी इंचार्ज विद्या सागर तिवारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य किया. उपजिलाधिकारी नरेंद्र सिंह व क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह परिहार मौके पर पहुंचे और विधालय प्रबंध तंत्र से जानकारी ली.

अधिकारियों ने किया मौका का दौरा

प्रधानाचार्य विश्व मोहनी पांडेय ने बताया कि उच्चाधिकारियों व प्रबन्धक को एक लेटर लिख कर सूचना दे दी गई है. जिसमें कहा गया कि विधालय के भवन की दिवालें जर्जर अवस्था में हैं. किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है. जमीन धंसने की घटना में किसी छात्र के हताहत होने की खबर नहीं है. विद्यालय में 1093 बच्चे हैं. मौजूदा समय में 590 बच्चे मौजूद थे. उपजिलाधिकारी ने विद्यालय की मान्यता के प्रपत्र भी देखे और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी को सूचित कर दिया है.
Tags: Farrukhabad news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 18:48 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top