Uttar Pradesh

UP News: शामली में किशोरी से किया गैंगरेप, फिर पीड़िता को खिलाया जहर, इलाज के दौरान मौत



हाइलाइट्सशामली जनपद में एक नाबालिग किशोरी से सामूहिक दुष्कर्मदो युवकों पर दुष्कर्म के बाद पीड़िता को जहर देकर मारने का आरोपशामली. उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में एक नाबालिग किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां गांव के ही दो युवकों पर दुष्कर्म के बाद पीड़िता को जहर देकर मारने का आरोप लगा है. आरोप है कि जहर खिलाने के बाद नाबालिग की हालत बिगड़ गयी और उसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान पीड़िता ने दम तोड़ दिया. पीड़िता के परिजनों ने मामले की शिकायत करते हुए गांव के ही दो युवकों के खिलाफ शिकायत की है.

दरअसल, मामला झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव भड़ी का है. बताया जा रहा है कि पीड़ित किशोरी पड़ोस के गांव चौसाना से सिलाई सीखने के बाद घर लौट रही थी. इसी दौरान घात लगाए बैठे दो युवकों ने उसे दबोच लिया और सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोप है कि पीड़िता को दुष्कर्म के बाद दोनों आरोपियों ने जहर दे दिया, जिससे युवती की हालत बिगड़ने लगी. परिजनों ने सूचना पर पहुंचकर पीड़िता को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. नाबालिग की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया और इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई. जिस पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजिकृत किया और मुख्य आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरे युवक की तलाश शुरू कर दी है.

एसपी शामली अभिषेक जहां ने बताया कि झिंझाना के गांव भड़ी में नाबालिग से दुष्कर्म की घटना हुई है. गांव के ही दो युवकों पर आरोप लगा है. मुख्य आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे साथी को जुडिशियल कोर्ट में पेश किया गया. पूछताछ में पता चला है कि मृतक नाबालिग का आरोपी आकाश के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. पीड़िता ने अपने घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में जहर का सेवन कर लिया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी. फिलहाल परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया और इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
.Tags: Shamli news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 30, 2023, 13:58 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top