Uttar Pradesh

UP News: शादी की पहली रात को ही दुल्हन के पेट में उठा दर्द, सुबह बनी मां, एक बच्ची को दिया जन्म, जानें क्या है पूरा माजरा



हाइलाइट्सGreater Noida में नई नवेली दुलहन शादी की पहली रात को ही मां बन गईदुल्हन के फुले पेट पर परिजनों ने पथरी का ऑपरेशन बोलकर शादी की थी ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नॉएडा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नई नवेली दुलहन शादी की पहली रात को ही मां बन गई और एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. यह खबर इलाके में आग की तरह फैली और सभी को आश्चर्यचकित कर गई. पूरा मामला थाना दनकौर क्षेत्र के एक गांव का है जहां शादी के बाद विदा होकर आई दुल्हन के पेट में दर्द उठा. जिसके बाद ससुरालीजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जांच के बाद डॉक्टरों ने दुल्हन को 7 महीने गर्भवती बताया. इसके बाद उसने ऑपरेशन से एक बच्ची को जन्म दिया.

दरअसल, दनकौर थाना क्षेत्र में एक युवक की शादी हुई और वह अपनी नई नवेली दुल्हन को विदा कर घर लाया। दूल्हा शादी के बाद पहली रात मनाने कामे घुसा, उसके बाद ही दुल्हन के पेट में दर्द उठ गया. अचानक से उठे इस दर्द के बाद ससुरालीजान फ़ौरन नव विवाहिता को अस्पताल लेकर पहुंचे. जांच के बाद जब डॉक्टरों ने दुल्हन को प्रेग्नेंट बताया तो उनके होश उड़ गए. जिसके बाद दुल्हन ने एक बच्चो को जन्म दिया.

दूल्हे के परिजनों का कहना है कि शादी होने से पहले लड़की का पेट फुला हुआ था. दुल्हन के परिजनों ने बताया कि पथरी का ऑपरेशन हुआ है, जिसकी वजह से ऐसा है. लेकिन जब उसने एक बच्ची को जन्म दिया तो पूरा मामला खुला. जैसे ही यह बात लड़की के परिजनों को पता चली तो वे उसे और उसकी बच्ची को अपने साथ ले गए. लेकिन पूरी घटना जंगल में आग की तरह फ़ैल गई. फिलहाल किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दनकौर थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि इस संबंध में पुलिस को जानकारी मिली है, लेकिन किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई है. अगर कोई भी पक्ष शिकायत करता है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी.
.Tags: Greater noida news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : June 30, 2023, 15:34 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

एटा न्यूज़: बेटे-बहू की बेरुखी, बुजुर्ग मां-बाप को घर से निकाला, एटा एसएचओ बने सहारा…दिखाई इंसानियत की मिसाल

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग दंपति…

Scroll to Top