Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश समाचार: शादी का झांसा देकर उत्पीड़न, आहत नाबालिग ने की जान देने की कोशिश!

प्रयागराज में नाबालिग ने आत्महत्या का प्रयास किया, गनीमत रही कि उसकी जान बच गई

प्रयागराज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग ने आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने उसकी जान बचा ली. यह पूरा मामला प्रयागराज के गंगानगर जोन के थरवई थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक के उत्पीड़न और फिर शादी से इंकार करने के चलते 17 वर्षीय एक नाबालिग ने पेड़ में लटककर जान देने की कोशिश की.

पीड़िता ने सुसाइड करने के लिए दुपट्टे का फंदा बनाकर पेड़ की डाल से लटकने का प्रयास किया. इसी दौरान मौके पर मौजूद एक युवक ने तुरंत दौड़कर पीड़िता का पैर पकड़कर उसे ऊपर उठा लिया और फंदा हटाकर उसकी जान बचा ली. पीड़िता की जान बचाने के लिए मौजूद लोगों का यह कदम बहुत ही महत्वपूर्ण था, जिसने पीड़िता की जान बचा ली.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी इस मामले में पीड़िता ने 6 सितंबर को माता-पिता के साथ थरवई थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस के मुताबिक पीड़िता पिछले 3 साल से बहरिया के रहने वाले युवक सुरेंद्र यादव के संपर्क में थी. पीड़िता ने आरोप लगाया कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसका उत्पीड़न किया, लेकिन अब वह शादी से इंकार कर रहा है, जिसकी वजह से पीड़िता ने आत्महत्या करने का प्रयास किया.

तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत थरवई थाने में सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली. तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण पूरी तरह सुरक्षित है, और नियमानुसार उसका मेडिकल कराया गया है. इसके साथ ही अग्रिम विधिक कार्यवाही भी की जा रही है. डीसीपी गंगानगर जोन कुलदीप सिंह गुनावत ने यह जानकारी दी है कि पुलिस मामले में पूरी तत्परता के साथ कार्रवाई कर रही है.

You Missed

Scroll to Top