Last Updated:July 30, 2025, 07:52 ISTUP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रक्षाबंधन से पहले प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. आज से महिलाओं के नाम पर एक करोड़ तक की प्रॉपर्टी खरीदने पर एक परसेंट की छूट मिलेगी. सरकार के इस फैसले से अधिकतम एक…और पढ़ेंCM योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन से पहले महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा हाइलाइट्सरक्षाबंधन से पहले यूपी की महिलाओं को योगी सरकार का बड़ा तोहफामहिलाओं के नाम पर एक करोड़ तक की प्रॉपर्टी खरीदने एक परसेंट की छूटसरकार के सी फ़ासिले से महिलाएं अधिकतम एक लाख रुपए तक की बचत कर सकेंगीलखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रक्षाबंधन के पावन अवसर से पहले प्रदेश की महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने महिलाओं के नाम पर एक करोड़ रुपये तक की संपत्ति खरीदने पर स्टांप शुल्क में 1 प्रतिशत की छूट देने का शासनादेश जारी कर दिया है. इस फैसले से महिलाओं को संपत्ति खरीद में आर्थिक राहत मिलेगी और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा मिलेगा.
बीते दिनों लखनऊ के लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी. पहले यह छूट केवल 10 लाख रुपये तक की संपत्ति पर लागू थी, जिसमें अधिकतम 10,000 रुपये की छूट मिलती थी. अब इस सीमा को बढ़ाकर एक करोड़ रुपये कर दिया गया है, जिससे महिलाएं अधिकतम 1 लाख रुपये तक की बचत कर सकेंगी. यह छूट ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लागू होगी, जिससे प्रदेश की सभी महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा.
मिशन शक्ति को मिलेगी मजबूती
प्रदेश के श्रम मंत्री अनिल राजभर ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा, “यह निर्णय मध्यमवर्गीय महिलाओं को संपत्ति की मालिक बनने में मदद करेगा, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे आर्थिक रूप से अधिक सशक्त होंगी.” उन्होंने यह भी बताया कि यह कदम सरकार के ‘मिशन शक्ति’ अभियान को और मजबूती देगा, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है.
सामाजिक और आर्थिक सशक्तीकरण पर जोर
उत्तर प्रदेश सरकार का यह निर्णय केंद्र सरकार के 2024 के बजट में महिलाओं के लिए स्टांप शुल्क में कमी के प्रावधान के अनुरूप है. सरकार का मानना है कि इस छूट से महिलाओं के नाम पर संपत्ति के पंजीकरण में भारी वृद्धि होगी, जिससे उनका सामाजिक सम्मान और आर्थिक स्वतंत्रता बढ़ेगी. स्टांप और पंजीयन विभाग के राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा, “यह महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है. इससे महिलाओं की संपत्ति में भागीदारी बढ़ेगी और वे समाज में अधिक सशक्त होंगी.”Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताPrincipal Correspondent, LucknowPrincipal Correspondent, Lucknow Location :Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshरक्षाबंधन से पहले योगी सरकार की महिलाओं को बड़ी सौगात, होगी 1 लाख की बचत