Uttar Pradesh

Up news raebareli celebrates ninth birthday of goat upat



रायबरेली में एक परिवार ने धूमधाम से मनाया अपने बकरे का जन्मदिन Raebareli News: नागेन्द्र अपने घर में पैदा हुआ बकरे का 9 साल से जन्मदिन मना रहे है. उनका कहना है कि अब उनका बकरा मुन्नू 9 साल का हो गया है और हर साल हम सभी उसका जन्मदिन मनाते है. रायबरेली. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रायबरेली (Raebareli) जिले से एक ऐसी खबर सामने आ रही जिसको देख कर आप भी हैरान हो जायेंगे. कहते हैं कि इंसान और जानवर के बीच एक अटूट प्रेम की डोर रहती है. कुछ लोग इन बेजुबान को जानवर समझते है तो कुछ इनको अपने खून के रिश्तों से भी बढ़कर मानते है. ऐसा ही कुछ नजारा रविवार को रायबरेली शहर के अम्बेडकर नगर में मास्टर नागेन्द्र के परिवार में देखने को मिला. कहते है कि बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी, लेकिन इस बकरे के जन्मदिन पर तो पूरा मोहल्ला ही लम्बी उम्र की बधाई देने पहुंचा.
नागेन्द्र अपने घर में पैदा हुआ बकरे का 9 साल से जन्मदिन मना रहे है. उनका कहना है कि अब उनका बकरा मुन्नू 9 साल का हो गया है और हर साल हम सभी उसका जन्मदिन मनाते है. इस दौरान बकायदा मुन्नू नाम के बकरे को बर्डे बॉय की तरह टोपी और फूल माला पहनाया गया. फिर केक काटकर उसका जन्मदिन मनाया गया. इसमें सबसे बड़ी बात थी कि मोहल्ले वालों को भी पता है कि दुर्गा विसर्जन के बाद मुन्नू का जन्मदिन है और लोग इस दिन नागेन्द्र के घर पहुंच कर दावत के साथ-साथ केक का भी मजा लेते है.
वहीं खाना बनाने वालो का कहना है कि 3 साल से दावत का खाना बना रहे है. कहा जा सकता है कि क्या जलवे है बकरे मुन्नू महराज के. सही है आज के दौर में इंसानो से ज्यादा ईमानदार और वफादार जानवर ही है. बस आप उनके साथ कैसे रहते है. नागेन्द्र का भरा पूरा परिवार है. वो कहते है कि मेरे सभी बच्चों की तरह ये भी मेरे बेटे की ही तरह है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link

You Missed

Amit Shah, UP CM Yogi to visit Bihar as NDA begins election campaign
'PM is frightened of Trump,' Rahul Gandhi says, accuses Modi of outsourcing key decisions
Top StoriesOct 16, 2025

प्रधानमंत्री ट्रंप से डर रहे हैं: राहुल गांधी, मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने महत्वपूर्ण निर्णयों को बाहर से लिया

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को अपने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अमेरिका…

Scroll to Top