Last Updated:May 11, 2025, 19:44 ISTAgra News: आगरा पुलिस ने 191 किलो गांजा बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. इसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये है. अभियुक्त उड़ीसा से गांजा लाकर आगरा और आसपास के जिलों में सप्लाई करते थे.X
DCP सिटी सोनम कुमारहाइलाइट्सआगरा पुलिस ने 191 किलो गांजा बरामद किया.गांजे की कीमत 1.5 करोड़ रुपये आंकी गई.तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया.Agra drug bust: आगरा पुलिस की सतर्कता और मुखबिर की सटीक सूचना के चलते आगरा गांजे की मंडी बनने से बच गया. थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने तीन शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 191 किलो 608 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया. इसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये है. इस बड़ी कार्रवाई की जानकारी आगरा एडीसीपी सिटी सोनम कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी.
191 किलो गांजा बरामद डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि बीती 10 मई को थाना ट्रांस यमुना पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक बड़ी गांजा की खेप NH-2 के सर्विस रोड से फिरोजाबाद की ओर लाई जा रही है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत तीन अभियुक्तों को पकड़ लिया. चेकिंग के दौरान इन अभियुक्तों के पास से 191 किलो गांजा, तीन मोबाइल फोन, एक जियो डोंगल, ₹2000 नकद और एक कंटेनर वाहन बरामद हुआ, जिसका इस्तेमाल गांजा तस्करी में किया जा रहा था.
उड़ीसा से होती थी गांजे की आपूर्तिपूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे लंबे समय से उड़ीसा से गांजा लाकर आगरा, मथुरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद और मैनपुरी जैसे सीमावर्ती जिलों में इसकी आपूर्ति कर रहे थे. इसके लिए सारा लेन-देन नकद में किया जाता था ताकि पुलिस की नजरों से बचा जा सके.
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचानगिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मोनू शर्मा (पुत्र गंगाराम शर्मा, निवासी मोहन कॉलोनी, धौलपुर), प्रमोद गोस्वामी (पुत्र रामपुरी गोस्वामी, निवासी गढ़ी जीवनराम, टेढ़ी बगिया), और दीपु गोस्वामी (पुत्र बारेलाल गोस्वामी, निवासी हार कुटियानी, थाना जौरा, मुरैना, मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है. तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के तहत भेज दिया गया है. पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से न केवल 1.5 करोड़ रुपये का गांजा जब्त हुआ, बल्कि आगरा और आसपास के जिलों को नशे की मंडी बनने से भी बचा लिया गया.
Location :Meerut,Uttar PradeshhomecrimeUP News: पुलिस ने चैकिंग के लिए रोका कंटेनर…लेकिन दरवाजा खुलते ही रह गई दंग!