Uttar Pradesh

UP News: पत्नी की सिर कूचकर की हत्या, फिर थाने पहुंचकर बोला- साहब! रोज-रोज विवाद होता था, आज अंत कर दिया



हाइलाइट्सकानपुर देहात में एक पति ने अपनी पत्नी की सिलबट्टे से सिर कुचलकर हत्या कर दीघटना को अंजाम देने के बाद पति ने थाने पहुंचकर हत्या की जानकारी पुलिस को दीकानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक पति ने अपनी पत्नी की सिलबट्टे से सिर कुचलकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद पति ने थाने पहुंचकर पत्नी की हत्या किए जाने की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हत्या आरोपित पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

भोगनीपुर के पटेल चौक, पुखरायां कस्बे में अजय सचान अपनी पत्नी उपासना सचान (38) व दो बच्चों के साथ रहते था. वहीं उपासना एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी. पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था. शुक्रवार सुबह पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि नाराज पति अजय सचान ने सिलबट्टे से पत्नी उपासना के सिर पर तब तक वार किया, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई.

‘साहब रोज-रोज पत्नी से विवाद होता था, आज अंत कर ‘दिया’वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अजय सचान थाने पहुंच गया और घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए बताया कि “साहब रोज-रोज पत्नी से विवाद होता था, आज अंत कर दिया है.” हत्या आरोपी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौके पर फॉरेंसिक टीम को सूचना दी. फॉरेंसिक टीम की जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस हिरासत में मौजूद हत्या आरोपी पति अजय से हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है.

क्या बोले एएसपीएएसपी राजेश पांडे ने बताया कि भोगनीपुर के पटेल चौक कस्बे में रहने वाली एक महिला की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शिव को कब्जे मैं लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
.Tags: Kanpur news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 14:31 IST



Source link

You Missed

SRS ग्रुप के मालिक को भारत वापस लाया गया, ₹2200 करोड़ की धोखाधड़ी में है आरोपी
Uttar PradeshNov 6, 2025

कुएं के ऊपर बना अनोखा पंचमुखी हनुमान मंदिर, जहां छिपे हैं अध्यात्म के रहस्य।

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर शहर में एक अद्वितीय और प्रसिद्ध मंदिर है, जिसे पंचमुखी हनुमान मंदिर कहा जाता…

12-year-old dies by suicide at Arunachal Sainik School, family alleges torture by seniors; eight students detained

Scroll to Top