Uttar Pradesh

UP News: पत्नी की हत्या के फ़िराक में था अपना दल की विधायक का भाई, पुलिस ने तमंचे के साथ किया अरेस्ट



हाइलाइट्सअपना दल एस की विधायक का भाई अवैध तमंचा समेत पकड़ा गयापत्नी सोनम सिंह का आरोप है कि पति अंकित वर्मा उसकी हत्या करना चाहता थाझांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी में राजनीतिक गलियारों में उसे समय भूचाल आ गया जब मऊरानीपुर विधानसभा सीट से अपना दल एस की विधायक का भाई अवैध तमंचा समेत पकड़ा गया. पुलिस ने मामले में 3/25 का मुकदमा भी लिख दिया। आरोपी अंकित वर्मा को सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत महेंद्रपुरी स्थित आशीष शर्मा के मकान से पकड़ा गया. पत्नी सोनम सिंह का आरोप है कि पति अंकित वर्मा उसकी हत्या करना चाहता था.

दरअसल, अंकित वर्मा औरउसकी  पत्नी सोनम सिंह किराए के मकान में पिछले कई साल से रह रहे थे. सीसीटीवी फुटेज में अंकित वर्मा अवैध तमंचा लिए हुए दिखाई दे रहा है. अंकित वर्मा की पत्नी सोनम सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पति पिछले कई दिनों से अजीब सी हरकतें कर रहा था. पति लगातार उसकी हत्या करने की धमकियां भी दी रहा था. ऐसे में मंगलवार की देर रात पति को जब अवैध तमंचे के साथ घर आता हुआ देखा, इसके बाद मजबूरन उसने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया. 1090 पर सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची 112 डायल की गाड़ी से आए पुलिसकर्मियों ने कमरे की तलाशी लेने के बाद पति अंकित वर्मा के कमरे से अवैध तमंचा भी बरामद कर लिया.

पति अंकित वर्मा पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाने वाली पत्नी सोनम सिंह ने मऊरानीपुर विधानसभा सीट से अपना दल की विधायक रश्मि आर्या पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोपी अंकित वर्मा के मोबाइल से कुछ आपत्तिजनक चैट भी मिलने की जानकारी मिल रही है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस तहरीर का इंतजार भी कर रही है.

.Tags: Jhansi news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 08:46 IST



Source link

You Missed

Delhi inflation rate lower than other metros: Government report
Top StoriesNov 28, 2025

दिल्ली में अन्य मेट्रो शहरों की तुलना में कम प्रति की दर: सरकारी रिपोर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली में 2024-25 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (औद्योगिक श्रमिक आईडब्ल्यू) के आधार पर, दिल्ली की मुद्रास्फीति…

Scroll to Top