Uttar Pradesh

Up news priyanka gandhi remembers amethi pradhan story during press conference in lucknow upat



UP: प्रियंका गांधी ने अमेठी के प्रधान का सुनाया किस्सा (File photo)Priyanka Gandhi in Lucknow: प्रियंका गांधी ने कहा कि शुरुआत 40 फ़ीसदी से हो रही है. आने वाले समय में 50 फ़ीसदी महिलाओं को टिकट दिया जाएगा. प्रियंका गांधी ने कहा कि जो भी महिलाएं इच्छुक हैं वे अपने विधानसभा से फॉर्म लेकर आवेदन कर सकती है. लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर कांग्रेस पार्टी (Congress) की राष्ट्रिय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने राजधानी लखनऊ (Lucknow) में मंगलवार को एक ऐतिहासिक घोषणा की. प्रियंका गांधी के एलान किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी 40 फ़ीसदी महिलाओं को टिकट देगी. उन्होंने कहा कि यह फैसला उन्होंने महिलाओं को सशक्त करने व राजनीति में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए लिया है. इस दौरान उन्होंने यूपी की कई घटनाओं का भी जिक्र किया.
इस बीच एक सवाल के जवाब में प्रियंका गांधी ने अमेठी के एक प्रधानपति के मजेदार किस्से का भी जिक्र किया. जब प्रियंका से पूछा गया कि कई बार देखने को मिलता है कि नेता अपने घर की महिलाओं को चुनाव लड़वा देते हैं और फिर निर्णय खुद लेते हैं. इस पर प्रियंका ने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है. महिलाएं सक्षम भी हो जाती हैं. इसी दौरान उन्होंने अमेठी के एक प्रधानपति का किस्सा भी सुनाया. उन्होंने कहा, “अमेठी में एक प्रधान थे. उन्‍होंने अपनी बीवी को लड़ाया. कुछ साल बाद मेरे पास आए. कहा कि आप संभालिए, मुझसे तो नहीं संभलती है. सारे निर्णय ले रही है, तो मैंने कहा अब क्‍यों रो रहे हो.”
50 फीसदी तक बढ़ाएंगे कोटासवालों का जवाब देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि शुरुआत 40 फ़ीसदी से हो रही है. आने वाले समय में 50 फ़ीसदी महिलाओं को टिकट दिया जाएगा. प्रियंका गांधी ने कहा कि जो भी महिलाएं इच्छुक हैं वे अपने विधानसभा से फॉर्म लेकर आवेदन कर सकती है. कांग्रेस उनकी चुनाव लड़ने में मदद करेगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाना है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link

You Missed

Sharjeel Imam to seek interim bail from SC to contest Bihar polls
Top StoriesOct 15, 2025

शरजील इमाम बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट से मध्यवर्ती मुक्ति की मांग करेंगे

नई दिल्ली: वर्तमान में 2020 दिल्ली हिंसा मामले में जेल में बंद छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम ने बिहार…

Scroll to Top