Uttar Pradesh

UP News: प्रॉपर्टी बेचने के लिए हैवान बना पति, पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला



हाइलाइट्सपति ने प्रॉपर्टी बेचने के लिए अपनी पत्नी को जिंदा जलाकर मार डालावारदात के कुछ ही घंटो के अंदर पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लियाआगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक पति की हैवानियत सामने आई है. पति ने प्रॉपर्टी बेचने के लिए अपनी पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला. इसके बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, तो वहीं आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए  कई टीमों का गठन किया. वारदात के कुछ ही घंटो के अंदर पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया.

मामला थाना शाहगंज क्षेत्र का है. शाहगंज क्षेत्र के पथोली का रहने वाला राकेश नशे का आदी है और वह अपनी प्रॉपर्टी को बेचना चाहता था, जिसका विरोध लगातार उसकी पत्नी अनिता कर रही थी. बीती देर रात एक बार फिर से प्रॉपर्टी बेचने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर राकेश ने पेट्रोल डालकर अपनी पत्नी अनिता को जिंदा जला दिया. पत्नी को जिंदा जलाने के साथ ही उसने घर में भी आग लगा दी. इस बीच लोगों ने पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वारदात की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. वहीं आरोपी राकेश के बेटे अर्जुन ने अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाए. उसने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पिता नशे का आदी है. आरोपी पिता और उसका बड़ा भाई  प्रॉपर्टी बेचना चाहते था. इसका विरोध उसकी मां करती थी. देर रात को विवाद हुआ तो पिता ने पेट्रोल डालकर मां को जिंदा जला दिया। घर में भी आग लग गई. अब पुलिस अधिकारियों का कहना है कि  वारदात के कुछ ही घंटों के अंदर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है.

.Tags: Agra news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : February 2, 2024, 06:40 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top