Uttar Pradesh

UP News: पूरे सावन महादेव की पूजा कर मांगी शादी के लिए एक लड़की की मन्‍नत, पूरी नहीं हुई तो चुराया शिवलिंग



हाइलाइट्सछोटू ने पूरे सावन के महीने में भैरा बाबा मंदिर में अपनी हाजिरी लगाईअपनी शादी कराने के लिए भगवान शिव से मन्‍नत मांगता रहालेकिन मन्नत पूरी न होने से आहात छोटू ने शिवलिंग को ही चुरा लिया कौशांबी. उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां महेवाघाट थाना क्षेत्र के कुम्हियावां बाजार का रहने वाला 27 साल का युवक छोटू ने पूरे सावन के महीने में भैरा बाबा मंदिर में अपनी हाजिरी लगाई. अपनी शादी कराने के लिए भगवान शिव से मन्‍नत मांगता रहा. हर दिन वह पूरे विधि विधान से शिवलिंग की पूजा अर्चना करता रहा. सावन का महीना बीत गया पर उसकी मन्‍नत पूरी नहीं हुई. इससे आहत होकर छोटू ने शिवलिंग को ही चुरा लिया. उसने शिवलिंग को मंदिर के बाहर बांस और पत्‍तों की मदद से ढक कर छिपा दिया.

गांव के कुछ लोग सुबह मंदिर पहुंचे तो शिवलिंग गायब देखकर उनके होश उड़ गए. पुजारी की सूचना पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि शिवलिंग चोरी करने में छोटू नाम के शख्स का हाथ है. पुलिस ने जब छोटू को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने शिवलिंग चोरी कर मंदिर के बाहर छिपाने की बात स्‍वीकार कर ली. पुलिस ने शिवलिंग को बरामद कर दोबारा मंदिर में स्‍थापित करवा दिया.

पुलिस ने आरोपी छोटू के खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 411 के तहत एफआईआर दर्ज उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वहीं घटना के बाबत सीओ सदर अभिषेक सिंह ने बताया कि थाना महेवाघाट पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक मंदिर से शिवलिंग चोरी हुआ. इस सूचना पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त छोटू को गिरफ्तार कर शिवलिंग को भी बरामद कर लिया गया. अन्य सभी आरोपों की भी जांच की जा रही है. जांच बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
.Tags: Kaushambi news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 09:33 IST



Source link

You Missed

IAS officer in Rajasthan files complaint against husband, also an IAS officer, over assault and misuse of data
authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

उत्तर प्रदेश समाचार: ‘बाबा बागेश्वर…’, स्वामी प्रसाद मौर्य के बिगड़े बोल, भाजपा पर भी लगाए गंभीर आरोप!

उत्तर प्रदेश: स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, बाबा बागेश्वर को बताया ढोंगी और देशद्रोही, भाजपा पर भी…

Scroll to Top