Uttar Pradesh

UP News: पैर से लिपट गया नाग, दो घंटे तक महिला हाथ जोड़कर करती रही शिव उपासना… फिर जो हुआ…



हाइलाइट्सघर में बैठी महिला के पैर में अचानक कोबरा सांप लिपट गयाकरीब 2 घंटे तक काला नाग महिला के पैरों से लिपटा रहा महोबा. उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां डहर्रा गांव में घर में बैठी महिला के पैर में अचानक कोबरा सांप लिपट गया. जिसके बाद डर के मारे महिला की हालत ख़राब हो गई. परिजन भी परेशान हो गए. कोबरा सांप महिला के पैर से लिपट कर फन उठाए बैठा रहा. करीब दो घंटे तक सांप इसी मुद्रा में पैरों से लिपटा रहा. इस दौरान महिला नाग के सामने हाथ जोड़कर शिव उपासना करती नजर आई. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला चारपाई पर बैठी है और उसके पैर से एक नाग लिपटा हुआ है. नाग फन फैलाए महिला को देखे जा रहा है. इस दौरान महिला हाथ जोड़कर शिव की उपासना कर रही है. बताया जा रहा है कि करीब दो घंटे तक सांप महिला के पैरों से लिपटा रहा. इस दौरान परिवार के किसी भी शख्स की उसके पास जाने की हिम्मत नहीं हुई. चौंकाने वाली बात ये है कि जहरीले नाग ने महिला को डसा तक नहीं.

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सपेरे को बुलाकर किसी तरह से सांप को महिला के परिजन से अलग किया. महिला के पैरों में काले नाग के लिपटे होने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. साथ ही साथ यह इलाके में चर्चा का विषय भी बना हुआ है.
.Tags: Mahoba news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 07:15 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 16, 2025

कोहरा नहीं, बस चालक की इस गलती से हुआ मथुरा यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा..प्रत्यक्षदर्शी ने बताई पूरी सच्चाई

Last Updated:December 16, 2025, 17:35 ISTप्रत्यक्षदर्शी अजीत तिवारी (प्रतापगढ़) ने बताया कि बस चालक ने शराब पी रखी…

Scroll to Top