Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश समाचार: निवेश के नाम पर ठगी! मेरठ से लखनऊ तक फैला था फर्जी कंपनियों का जाल, एसटीएफ ने किया भंडाफोड़

उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने मेरठ और आसपास के जिलों में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने फर्जी कंपनियां बनाकर पोंजी स्कीम के जरिए लोगों को ठगने का काम किया था.

एसटीएफ की टीम ने इस गिरोह का खुलासा करते हुए सरगना शक्ति सिंह और उसके साथी मंजीत गौर को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों से एसटीएफ ने 2 लाख रुपए नगद, एप्पल का मैकबुक लैपटॉप और अलग-अलग बैंकों की चेकबुक बरामद की है. पूछताछ में सामने आया है कि यह गैंग मेरठ, आसपास के जिलों और पड़ोसी राज्यों में लोगों को निवेश के नाम पर ठगता था.

पोंजी स्कीम से करते थे ठगी
आरोपियों ने कम समय में पैसा दोगुना करने और डॉलर में निवेश करने का लालच देकर लोगों को जाल में फंसाया था. फर्जी कंपनी बनाकर पोंजी स्कीम के जरिए लोगों से पैसा निवेश कराया जाता था. एसटीएफ ने बताया है कि आरोपियों ने कई फर्जी कंपनियां बनाई थीं, जिनमें SB Lifeaid Retail Private Limited, ENZO Globel, TRADYX PRO और Winner Vision Globel शामिल थीं. इन कंपनियों के नाम पर ही लोगों से निवेश कराया जाता था.

एसटीएफ ने खुलासा किया है कि मेरठ के अनिल और राजकुमार इस पूरे नेटवर्क में शक्ति सिंह के मुख्य सहयोगी के रूप में काम कर रहे थे. यह गिरोह लोगों को निवेश के नाम पर ठगने के लिए मेरठ, आसपास के जिलों और पड़ोसी राज्यों में सक्रिय था. एसटीएफ की कार्रवाई से यह गिरोह अब ठगी करने का काम नहीं कर पाएगा.

You Missed

BJP to organise Namo Yuva Run on September 21 to mark PM Modi's 75th birthday
Top StoriesSep 7, 2025

भाजपा 21 सितंबर को नमो युवा रन का आयोजन करेगी जो प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर होगा

नमो युवा रन के माध्यम से देश के युवाओं को अपने देश के साथ जोड़ने का कार्यक्रम केंद्रीय…

Manipur Governor Holds Meeting With BJP Leaders, Ahead of PM’s Likely Visit
Top StoriesSep 7, 2025

मणिपुर के राज्यपाल ने बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की, प्रधानमंत्री के संभावित दौरे से पहले

मणिपुर की राजधानी इम्फाल में राजभवन में शनिवार को केंद्र सरकार द्वारा राज्य में सरकार को बहाल करने…

Scroll to Top