Uttar Pradesh

UP News: मुरादाबाद में मां-बेटी के खौफ से गांव वाले बदल देते हैं रास्ता, जानिए क्या है वजह



रिपोर्ट- पीयूष शर्मा

मुरादाबाद. मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र के सलेमपुर गढ़ी की रहने वाली चंद्रो और उसके परिवार के सदस्यों ने गांव में खोफ फैला रखा है. चंद्रो और उसकी बेटी ने लोगों पर दुष्कर्म का प्रयास छेड़छाड़ सहित आदि आरोप लगाकर लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है. 1 साल के अंदर ही इन्होंने करीब 15 तहरीर इस तरह के आरोपों को लेकर दी है. जो जांच में सभी फर्जी पाई गई है. मां- बेटी गंभीर आरोप लगाकर ब्लैक मेलिंग किया करती थी. लेकिन पुलिस ने इनके ब्लैक मेलिंग के मामले का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने चंद्रो सहित 5 लोगों पर गांव के ही कुलदीप की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल चंद्रो फरार है, पुलिस उसे ढूंढने का प्रयास कर रही है.

यह मां- बेटी लोगों को छेड़छाड़ सहित कई गंभीर मामलों में फंसाकर इनके साथ ब्लैकमेलिंग की घटना को अंजाम देती थी. पुलिस को इस मामले में धन वसूली के साक्ष्य भी मिल चुके हैं. लोगों पर आरोप लगाकर धन वसूली का धंधा करने वाली कांठ के गांव गढ़ी सलेमपुर की रहने वाली चंद्रो और उसकी बेटी है. फर्जी तहरीर देकर दोनों 12 साल से लोगों को ब्लैकमेल करती आ रही हैं. इन्होंने ज्यादातर मामलों में घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.

झूठी रिपोर्ट लेकर पहुंचीअभी 2 माह पूर्व भी इन्होंने पड़ोसी कुलदीप व चार लोगों पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया था. थाने पुलिस के रिपोर्ट दर्ज न करने पर यह सीएम आवास तक पहुंच गई थी. जब इस मामले की जांच की गई तो यह मामला तो फर्जी निकला ही. इसके साथ ही ऐसे करीब 15 और मामलों की जानकारी भी मिली थी.

चंद्रो से घबराता है पूरा गांवचंद्रो के घर में 6 सदस्य हैं. जिनसे पूरा गांव घबराता है और पड़ोसी भय के कारण घर से निकलने से कतराते हैं. कोई दरवाजा खटखटाता है तो लोग छत से झांक कर बात करते हैं. जान पहचान होने पर ही दरवाजा खोलते हैं. बता दें कि चंद्रो के घर के बाहर दो महिला सिपाहियों की भी ड्यूटी निगरानी करने के लिए पिछले 2 महीने से लगाई गई है. जो गली में ही कुर्सी डालकर बैठी रहती हैं. निगरानी करती रहती हैं. इसके साथ ही गली के बाहर एक पीआरवी की गाड़ी भी खड़ी रहती है.

चंद्रो सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जएसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि एक महिला चंद्रो देवी पिछले 10-12 साल से लोगों के खिलाफ झूठे प्रार्थना पत्र देकर परेशान कर रही थी. लोगों पर तरह-तरह के आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र देती थी. जब कोई दबाव में आ जाता था तो उससे पैसा लेकर समझौता कर लेती थी. जिसको लेकर कई लोगों ने उसके खिलाफ शिकायत की थी. जिसकी जांच की गई. जांच के उपरांत पता लगा है कि यह महिला झूठे प्रार्थना पत्र देकर लोगों को ब्लैकमेल कर रही है. इसी तरह झूठे मामले में फसे एक कुलदीप नाम के व्यक्ति की तहरीर प्राप्त हुई थी. जिसमें जांच कराई गई जांच में दोषी पाए जाने पर चंद्रो सहित 5 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Moradabad News, Moradabad Police, Rape Case, Up crime news, UP police, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : December 10, 2022, 08:54 IST



Source link

You Missed

Delhi HC asks DU to file reply on pleas to condone delay in filing appeals
Top StoriesNov 12, 2025

दिल्ली हाई कोर्ट ने डीयू से कहा कि वह अपीलों में देरी को क्षमा करने के अर्जी पर जवाब दायर करे

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैचलर…

J&K police raid 200 locations in Kulgam in major crackdown on banned Jamaat-e-Islami
Top StoriesNov 12, 2025

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई में कुलगाम में 200 स्थानों पर छापेमारी की।

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को पुलिस ने बैन किए गए जमात-ए-इस्लामी (जेई) के खिलाफ बड़ा अभियान…

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

गोरखपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में अब बनेगा हाईटेक बिजनेस सेंटर, मार्ट में तब्दील होगा वेडिंग जोन, व्यापारियों की बल्ले-बल्ले!

गोरखपुर का ट्रांसपोर्ट नगर अब आधुनिक बिजनेस सेंटर के रूप में विकसित होने जा रहा है. नगर निगम…

Deccan Chronicle
Top StoriesNov 12, 2025

जेएंडके पुलिस ने सफेद कॉलर आतंकवादी मामले में हरियाणा के एक प्रचारक को गिरफ्तार किया है।

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बुधवार को हरियाणा के मेवात से एक प्रेरक को गिरफ्तार किया है,…

Scroll to Top