Uttar Pradesh

UP News: मथुरा में विशालकाय अजगर ने किया बगुले का शिकार, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल



हाइलाइट्समथुरा के थाना सुरीर क्षेत्र में में एक विशालकाय अजगर ने बगुले का किया शिकार अजगर के शिकार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा के थाना सुरीर क्षेत्र में ग्रामीण उस समय दहशत में आ गए जब यहां एक खेत में विशालकाय अजगर पर लोगों की नजर पड़ी। अजगर ने अपने जबड़े में एक बगुले को दबोच रखा था. शिकार ने जान बचाने के प्रयास किए, लेकिन असफल रहा. अजगर के शिकार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, मथुरा सुरीर कस्बा के भिदौनी रोड पर ग्रामीण उस समय सकते में आ गए जब यहां करीब 10 फीट लंबा अजगर देखा। बेनामी पंडित जी के खेत में अजगर को देख लोग सकते में आ गए. अजगर  कुंडली मारकर बैठा था और उसके मुंह में बगुला फंसा हुआ था. खेतों में खाने की तलाश में आने वाला बगुला सोमवार को अजगर का शिकार बन गया. दस फीट लंबे अजगर ने चुपके से बगुला को दबोच लिया. अजगर के मुंह में दबते ही बगुला छटपटाने लगा. पंखों की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे किसानों की नजर जब उस पर पड़ी तो उन्होंने बगुला को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन अजगर अपने शिकार को छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं था.

दो घंटे तक चला प्रयासग्रामीणों ने हिम्मत जुटाते हुए दो घंटे तक अजगर से बगुला के प्राण बचाने का प्रयास किया, लेकिन अजगर धीरे धीरे कर उसे निगलता ही रहा. ग्रामीणों के प्रयास जब असफल हो गए तो इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.
.Tags: Mathura news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 09:24 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 20, 2025

बोरे में भर लिया सोना-चांदी और 5 लाख रुपये, चिल्लाने लगा व्यापारी, गांव वालों ने बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ा

Last Updated:December 19, 2025, 23:33 ISTउत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के खितौरा गांव में बीच बाजार सराफा व्यापारी…

Scroll to Top