Uttar Pradesh

UP news minor boy tongue pierced with scissor in bulandshahr no arresting till date upat



बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद बुलंदशहर (Bulandshahr) के थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के बोरौली गांव में मासूम बच्चे की जीभ को कैंची से काट दिया गया. मामूली विवाद में इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपी अभी भी खुले में घूम रहे हैं. पुलिस (Police) अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. जबकि बच्चे की हालत गंभीर बानी हुई है और वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहा है.
दरअसल, पूरा मामला दो बच्चों के बीच लड़ाई का था. जिसके बाद एक बच्चे के परिवार ने 12 साल के मासूम के साथ इस हैवानियत को अंजाम दिया. दूसरे बच्चे के परिवार के तीन युवकों ने मासूम को सबक सिखाने के लिए उसके जीभ के जीभ में ही कैंची घुसा दी. इस विवाद में दूसरे बच्चे के सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं. शिकायत के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 324 के तहत मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन किसी भी आरोपी गिरफतारी घटना के 24 घंटे बाद भी नहीं हो सकीय है.
जानकारी के मुताबिक मासूम बच्चे को तीन लोगों ने पकड़ कर जबरन उसके जीभ कैंची में घुसा दी. जिसके बाद बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. मासूम बच्चे के मुंह से लगातार खून निकल रहा था, लेकिन आस-पास मौजूद किसी ने भी उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया। किसी तरह थाने पहुंचे बच्चे ने पुलिस को आपबीती बताई लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाई नहीं की है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Ex-Punjab DGP denies role in son's death, says SIT probe to reveal truth
Top StoriesOct 22, 2025

पूर्व पंजाब डीजीपी ने अपने पुत्र की मौत में अपनी भूमिका से इनकार किया, कहा कि एसआईटी जांच सच्चाई को उजागर करेगी

पूर्व पंजाब पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मोहम्मद मुस्तफा ने अपने और उनके परिवार के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों…

authorimg
Uttar PradeshOct 22, 2025

गाजीपुर एयर क्वालिटी इंडेक्स अपडेट: दिल्ली-नोएडा से पीछे नहीं है गाजीपुर, 280 पहुंचा एएक्यूआई; जनता बोली- अब मास्क लगाना जरूरी

गाजीपुर में हवा इतनी खराब हो चुकी है कि सांस लेना मुश्किल हो गया है. शहर के कई…

Scroll to Top