Uttar Pradesh

UP news minor boy tongue pierced with scissor in bulandshahr no arresting till date upat



बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद बुलंदशहर (Bulandshahr) के थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के बोरौली गांव में मासूम बच्चे की जीभ को कैंची से काट दिया गया. मामूली विवाद में इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपी अभी भी खुले में घूम रहे हैं. पुलिस (Police) अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. जबकि बच्चे की हालत गंभीर बानी हुई है और वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहा है.
दरअसल, पूरा मामला दो बच्चों के बीच लड़ाई का था. जिसके बाद एक बच्चे के परिवार ने 12 साल के मासूम के साथ इस हैवानियत को अंजाम दिया. दूसरे बच्चे के परिवार के तीन युवकों ने मासूम को सबक सिखाने के लिए उसके जीभ के जीभ में ही कैंची घुसा दी. इस विवाद में दूसरे बच्चे के सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं. शिकायत के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 324 के तहत मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन किसी भी आरोपी गिरफतारी घटना के 24 घंटे बाद भी नहीं हो सकीय है.
जानकारी के मुताबिक मासूम बच्चे को तीन लोगों ने पकड़ कर जबरन उसके जीभ कैंची में घुसा दी. जिसके बाद बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. मासूम बच्चे के मुंह से लगातार खून निकल रहा था, लेकिन आस-पास मौजूद किसी ने भी उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया। किसी तरह थाने पहुंचे बच्चे ने पुलिस को आपबीती बताई लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाई नहीं की है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Jan Dhan accounts in Madhya Pradesh used to circulate cyber-fraud money; three held
Top StoriesNov 23, 2025

मध्य प्रदेश में जान धन खातों का उपयोग साइबर धोखाधड़ी के पैसे को प्रसारित करने के लिए किया जा रहा था, तीन गिरफ्तार

कैसे हुआ यह धोखाधड़ी का खुलासा? हाल ही में एक दैनिक मजदूर बिस्रम इवने (40) ने अधिकारियों के…

Scroll to Top