Uttar Pradesh

UP News: मांग में सिंदूर भरकर नाबालिग से कहा- चलो हो गई शादी, फिर किया रेप, पीड़िता को ठाध्यक्ष कटवाते रहे चक्कर



हाइलाइट्सवाराणसी जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ मांग में सिंदूर भरकर रेपचोलापुर थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने पीड़िता का मुकदमा दर्ज नहीं किया और उसे दौड़ाया जा रहा थावाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ मांग में सिंदूर भरकर रेप करने की घटना सामने आई है. चोलापुर थाने से न्याय नहीं मिलने पर पीड़िता ने एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी से मिलकर अपनी पीड़ा बताई और एफआईआर दर्ज करने की मांग की. नाबालिग लड़की ने ममता रानी से थाने की कार्यप्रणाली को लेकर गंभीर सवाल उठाते हुए वहां की सच्चाई को बयां किया.

कैमरे के सामने आपबीती बताते हुए पीड़िता ने कहा कि ‘मैं अपने घर के बाहर खड़ी थी कि तभी आरोपी रविकांत सिंह ने मेरे मांग में सिंदूर भरकर मुझे खींचकर गलत नियत से सुनसान जगह पर ले गया और मेरे साथ रेप किया. रेप करने के बाद आरोपी रविकांत सिंह मौका देखकर वहां से फरार हो गया. इस घटना के बाद चोलापुर थाने की पुलिस पीड़ित नाबालिग लड़की को टहलाने लगी. थाने में हमलोगों की सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद आज हमलोग यहां शिकायत दर्ज करवाएं हैं.’

एडीसीपी महिला अपराध के हस्तक्षेप पर हुआ मुकदमापीड़ित लड़की का पूरा परिवार मंगलवार को एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी से मिलकर अपनी अर्जी लगाई। परिजनों और लड़की की उपस्थिति में ममता रानी ने पीड़िता की बात सुनते हुए तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. मीडिया से बातचीत करते हुए ममता रानी ने बताया कि आज जन सुनवाई के दौरान एक पीड़िता अपने पिता के साथ आई थी. उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को पीड़िता के गांव के रहने वाला एक युवक मांग में जबरदस्ती सिंदूर भरकर सुनसान जगह पर ले जाकर रेप किया. पीड़िता के एप्लीकेशन पर मेडिकल कराने के बाद मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है.

चोलापुर पुलिस लगातार दौड़ा रही थी पीड़िता कोचोलापुर थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने पीड़िता का मुकदमा दर्ज नहीं किया और पुलिस के द्वारा लगातार पीड़िता को दौड़ाया जा रहा था. जिसके बाद थक हार कर लड़की के परिजनों ने एडीसीपी महिला ममता रानी के यहां अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. ममता रानी ने पीड़ित लड़की का एप्लीकेशन लेते हुए बिना देर किए मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. पीड़ित लड़की का मेडिकल भी करवाने का आदेश दिया है.
.Tags: UP latest news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 19, 2023, 07:07 IST



Source link

You Missed

India backs Brazil’s Tropical Forests Forever initiative, joins as observer at CoP30
Top StoriesNov 8, 2025

भारत ने ब्राजील के ट्रॉपिकल फॉरेस्ट फॉरएवर इंटिअव का समर्थन किया, कोप 30 में देखभाली के रूप में शामिल हुआ।

नई दिल्ली: भारत ने ब्राजील की पहल का स्वागत किया है, जिसमें ट्रॉपिकल फॉरेस्ट फॉरएवर फैसिलिटी (टीएफएफ) की…

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

उत्तर प्रदेश में 38 घंटे तक ED की टीम क्या कर रही थी? फर्जी मार्कशीट केस में क्या-क्या उठाकर ले गई? करोड़ों का है झोल।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में फर्जी मार्कशीट मामले में पिछले 38 घंटे से चल रही केंद्रीय जांच…

Scroll to Top