Uttar Pradesh

Up news man reached ayodhya from basti to get justice from ramlala upat



बस्ती. सदर कोतवाली के भदेश्वरनाथ निवासी सोमनाथ निषाद बस्ती पुलिस (Basti Police) से परेशान होकर हाथ में तख्ती और गले में बैनर टांग कर न्याय मांगने भगवान राम के पास बस्ती से पैदल अयोध्या (Ayodhya) गए हैं. उनका आरोप है कि पुलिस ने उनके ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज किया है. अपने ऊपर दर्ज मुकदमों को वापस लेने के लिए सब का दरवाजा खटखटा चुके हैं, लेकिन उनको कहीं से इंसाफ नहीं मिला तो अब वो इंसाफ मांगने के लिए बस्ती से अयोध्या भगवान राम के पास गए हैं. उनको विश्वास है कि भगवान राम उनके साथ इंसाफ करेंगे.
आप को बता दें पाटीदारों के आपसी विवाद में सोमनाथ निषाद के साथ 7-8 महीने पहले मारपीट हुई थी. जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. सोमनाथ निषाद ने तत्कालीन एसआई दीपक सिंह पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया. मारपीट के मामले में गंभीर धाराओं समेत गुंडा एक्ट में कार्रवाई की गई. जिसको लेकर सोमनाथ पुनर्विवेचना के लिए लगातार अधिकारियों के चक्कर लगा रहा था और जब उसकी कहीं सुनवाई नहीं हुई तो उसने भगवान राम के शरण में इंसाफ के लिए जाने का फैसला किया। आप को बता दे ये वही एसआई दीपक सिंह है जो एक लड़की और उसके परिजनों पर 8 फर्जी मुकदमें दर्ज कर दिए थे, जिसका सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद संज्ञान लिया था. दीपक सिंह बर्खास्त हुआ, मुकदमा दर्ज हुआ और वो जेल गया. तत्कालीन एसपी हेमराज मीणा पर गाज गिरी. एएसपी और सीओ को भी हटा दिया गया था.
20 हज़ार न देने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने के आरोपसोमनाथ निषाद ने कहा कि थाना कोतवाली के सोनूपार चौकी इंचार्ज दीपक कुमार सिंह द्वारा फर्जी मुकदमा धारा 308, 323, 325, 504 और गुंडा एक्ट लगाया गया था. मुझसे 20 हज़ार की मांग की गई. मैं गरीब आदमी हूं, पैसा नहीं दे पाया. मैंने इंसाफ के लिए बस्ती डीएम, एसपी, एडीजी और मुखयमंत्री से न्याय की गुहार लगाई. डीएम कार्यालय पर धरना दिया। जिसके बाद 4 दिन की जेल मिली परंतु न्याय नहीं मिला. मैं मुख्यमंत्री काली दास मार्ग लखनऊ में धरने पर बैठा तो मेरा एप्लिकेशन लिया गया परंतु अब तक न्याय नहीं मिला. इसके बाद मैं 10 तारीख को एसपी के पास गया. उन्होंने कहा कि फिर से विवेचना कराई जाएगी. मेरे साथ छल किया जा रहा है. मैं न्याय मांगने बस्ती से पैदल चल कर अयोध्या प्रभु श्रीराम के पास जा रहा हूं, मुझे उम्मीद है भगवान राम अब मेरे साथ न्याय करेंगे.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Senior Hurriyat leader Prof Abdul Gani Bhat, a voice of moderation in Kashmir, passes away at 90
Top StoriesSep 18, 2025

कश्मीर में मध्यमार्गी आवाज़ वाले वरिष्ठ हुर्रियत नेता प्रोफेसर अब्दुल ग़नी भट 90 वर्ष की आयु में चले गए

श्रीनगर: वरिष्ठ अलगाववादी नेता और हुर्रियत सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर अब्दुल गनी भट का बुधवार शाम को…

PM Modi reaffirms call for Ukraine peace in birthday talks with Putin
Top StoriesSep 18, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन के जन्मदिन पर यूक्रेन शांति के लिए फिर से आह्वान किया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ जन्मदिन के फोन पर…

Education ministry directs schools to screen Chalo Jeete Hein, film on PM Modi’s early life
Top StoriesSep 18, 2025

शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों को प्रधानमंत्री मोदी के जीवन की कहानी पर आधारित फिल्म ‘चलो जीते हैं’ देखने के लिए निर्देशित किया है

नई दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय ने सभी स्कूलों को 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक छात्रों के लिए फिल्म…

Scroll to Top