Uttar Pradesh

UP News: लखीमपुर खीरी में बच्चे को पीटने के विवाद में पति ने महिला की दांतों से चबाई नाक, जेब में लेकर भागा, भेजा गया जेल



हाइलाइट्सपति-पत्नी के बीच में बच्चे को पीटने को लेकर विवाद हो गयाजिसके बाद नाराज पति ने पत्नी की दांतों से नाक चबा डालीरिपोर्ट: मनोज शर्मा

लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के मितौली थाना क्षेत्र के बासताली गांव में पति-पत्नी के बीच में बच्चे को पीटने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद नाराज पति ने पत्नी की दांतों से नाक चबा डाली और कटी नाक जेब में लेकर फरार हो गया. पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया.

पूरा मामला मितौली थाना क्षेत्र के बासताली गांव का है जहां कि रहने वाली सीमा देवी का अपने पति विक्रम पुत्र रामविलास से शुक्रवार देर रात दो वर्षीय बच्चे को पीटने को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिससे नाराज़ पति विक्रम ने गुस्से में आकर पत्नी सीमा देवी की नाक चबा डाली, जिससे वह घायल हो गई. लड़की के पिता ने बताया कि उसका दमाद उनकी बेटी के साथ आए दिन मारपीट करता है, शुक्रवार रात को भी गुस्से में उसकी लड़की को मारा पीटा और दांतों से उसकी नाक काट ली, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस मामले में क्षेत्राधिकारी सदर संदीप सिंह ने बताया कि पति-पत्नी में बच्चे को पीटने को लेकर विवाद हुआ था. जिससे नाराज पति ने उसकी नाक चबा डाली. पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घायल पत्नी को मेडिकल के लिए भेजा गया है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में जेल भेजा जा रहा है.
.Tags: Lakhimpur Kheri News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 02, 2023, 15:34 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top