Uttar Pradesh

UP News Live: यूपी में बड़ी कार्रवाई, 13 सब-इंस्पेक्टर सस्पेंड, बरेली में रील के चक्कर में मौत और जौनपुर को करोड़ों की सौगात, पढ़ें बड़ी खबरें

Last Updated:January 31, 2026, 07:37 ISTUP Breaking News Today Live: उत्तर प्रदेश में आज प्रशासनिक कार्रवाई से लेकर हादसों और विकास की बड़ी खबरें सुर्खियों में हैं. देवीपाटन रेंज में भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए आईजी ने 13 दरोगाओं को एक साथ सस्पेंड कर दिया है, वहीं जौनपुर के लिए केंद्र सरकार ने खजाना खोल दिया है. बरेली में सोशल मीडिया की दीवानगी ने एक युवक की जान ले ली, तो बांदा में धीरेंद्र शास्त्री के बयानों ने फिर चर्चा छेड़ दी है. पढ़ें, प्रदेश की हर छोटी-बड़ी अपडेट.गोंडा: भ्रष्टाचार पर आईजी का हंटर, 13 सब-इंस्पेक्टर निलंबितदेवीपाटन रेंज के आईजी अमित पाठक ने विवेचना में लापरवाही बरतने वाले 13 सब-इंस्पेक्टरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इन पर सड़क दुर्घटनाओं की जांच में हेरफेर करने का गंभीर आरोप है. ये विवेचक बीमा राशि हड़पने या अनुचित लाभ के लिए वाहन और चालक का नाम बदल देते थे. निलंबित होने वालों में गोंडा के 2, बहराइच के 8 और श्रावस्ती के 3 विवेचक शामिल हैं. ICICI लोम्बार्ड बीमा कंपनी के अधिकारियों की शिकायत के बाद आईजी ने जांच कराई और दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश भी दिए.

जौनपुर: नितिन गडकरी ने दी 944 करोड़ की सौगात, बनेगा 4-लेन वेस्टर्न बाईपासकेंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जौनपुर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 944.19 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. जौनपुर में 12.2 किमी लंबा 4-लेन वेस्टर्न बाईपास बनेगा, जिसमें दोनों तरफ सर्विस और स्लिप रोड होंगी. यह बाईपास NH-731 और NH-135A के बीच बिना किसी रुकावट के कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. इससे जौनपुर शहर के भीतर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी और क्षेत्रीय ट्रैफिक आवाजाही सुधरेगी.

बरेली: रील बनाने का जुनून पड़ा भारी, निर्माणाधीन पुल के स्लैब के नीचे दबकर युवक की मौतसोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ. बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में सितारगंज नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन पुल के स्लैब पर रील बनाते समय बड़ा हादसा हो गया. मोहम्मद फैजान नाम का युवक अपने दोस्त के साथ रील बनाने गया था, तभी वह भारी-भरकम स्लैब के नीचे दब गया. घटना के बाद क्रेन की मदद से स्लैब हटाकर शव को बाहर निकाला गया. इस दर्दनाक हादसे का वीडियो भी सामने आया है.

बांदा: धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान- ‘मुसलमानों को गाली देने से हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा’बांदा पहुंचे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि भारत तभी हिंदू राष्ट्र बनेगा जब हिंदू अपनी कुरीतियां सुधारेंगे, न कि दूसरों को गाली देकर. उन्होंने तीन बार तलाक कहने की प्रथा पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे यहां जब तक 20-25 बार कोर्ट की पेशी न हो जाए तब तक रिश्ता खत्म नहीं होता. विधायक प्रकाश द्विवेदी के बुलावे पर बांदा आए शास्त्री ने कैलाशेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और सुंदरकांड पाठ में हिस्सा लिया.

हापुड़: पुलिस मुठभेड़ में नाबालिग से रेप का आरोपी घायलहापुड़ के धौलाना में पुलिस और एक कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई. आरोपी ने एक नाबालिग लड़की को घर में खींचकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब आरोपी को रोकने की कोशिश की तो उसने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.About the AuthorRahul Goelराहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहे हैं. मीडिया इंडस्ट्री में उन्हें 16 साल से ज्यादा का अनुभव है, जिसमें उनका फोकस हमेशा न्यू मीडिया और उसके त…और पढ़ेंLocation :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :January 31, 2026, 07:37 ISThomeuttar-pradeshLive: यूपी में बड़ी कार्रवाई, 13 सब-इंस्पेक्टर सस्पेंड, पढ़ें बड़ी खबरें

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 31, 2026

Magh Mela 2026: संगम में उमड़ा आस्था का सैलाब, टूटे भीड़ के सारे रिकॉर्ड, चप्पे-चप्पे पर कमांडो तैनात, AI कैमरों से रखी जा रही नजर

Prayagraj Magh Mela 2026: संगम की रेती पर अध्यात्म और आस्था का महापर्व ‘माघ मेला 2026’ अब अपने…

Scroll to Top