Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश समाचार लाइव: वर्ल्ड कप जीतने पर लखनऊ में जश्न, सीएम योगी ने बेटियों को दी बधाई, कहा- आप देश के गौरव

उत्तर प्रदेश में विभिन्न घटनाएं हुई हैं जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। युवक की घर से बुलाकर हत्या की गई और गांव के बाहर शव मिलने से सनसनी फैल गई। थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के अगवानपुर की घटना है।

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक महिला के साथ मारपीट हुई है। दबंगों ने गरीब महिला को दुकान से खींचकर गाली-गलौज करते हुए पीट दिया। मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। गरीब महिला दुकानदार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। सदर कोतवाली क्षेत्र के आरएमवी के पास स्थित कांशीराम कालोनी की घटना है।

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई और इस हादसे में एक महिला और एक तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पांच लोग घायल हो गए। वहीं दोनों की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग शादी समारोह में जा रहे थे। थाना हाफिजपुर क्षेत्र की घटना है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा वर्ल्ड कप जीतने पर जश्न मनाया गया है। भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया है। महिला क्रिकेट विश्व कप जीतकर भारत ने इतिहास रचा है। हजरतगंज चौराहे पर मनाया गया महिला वर्ल्ड कप जीतने का जश्न। साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार वनडे महिला विश्व कप जीता भारत।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में हाथी ने किसानों की फसलों को रौंदा है। दोपहर में ही गांव के समीप गन्ने के खेतों में हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी को भगाने पहुंचे किसानों पर हाथी ने हमला किया। मुश्किल से किसानों ने भाग कर बचाई जान। वन विभाग अधिकारी ने हवाई फायरिंग कर हाथी को भगाया। थाना बढ़ापुर के गांव रामजी वाला का पूरा मामला है।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में साले बहनोई समेत तीन की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल है। दावत में शामिल होकर आ रहे थे बाइक सवार। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र की घटना है।

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

बहराइच ग्राउंड रिपोर्ट : जंगल के बीच 45 बच्चों की पाठशाला, जहां रोज़ मौत से जूझकर पहुंचते हैं गुरुजी

उत्तर प्रदेश के बीहड़ इलाकों में शिक्षा की अलख जगाने वाला एक अनमोल उदाहरण है बहराइच जिले के…

Scroll to Top